DU Admission 2019: 1 अगस्त को जारी होगा छठी कट-ऑफ, जानें एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2019 13:21 IST2019-07-27T13:21:13+5:302019-07-27T13:21:13+5:30
अभ्यर्थी दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां से दाखिला से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय कुल 90 कॉलेजों द्वारा अलग-अलग कट-ऑफ जारी की जाएगी।

DU Admission 2019: 1 अगस्त को जारी होगा छठी कट-ऑफ, जानें एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज
दिल्ली विश्वविद्याल ने स्नातक के अलग-अलग कोर्स में प्रवेश के लिए अभी तक पांच कट-ऑफ लिस्ट जारी कर चुका है। विश्वविद्यालय 1 अगस्त को छठी कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा। इससे पहले विश्वविद्यालय ने पांचवी कट ऑफ 19 जुलाई को जारी किया था, जिसके तहत 20 जुलाई से एडमिशन शुरू हुआ था।
अभ्यर्थी दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां से दाखिला से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय कुल 90 कॉलेजों द्वारा अलग-अलग कट-ऑफ जारी की जाएगी। कट-ऑफ सूची में न्यूनतम अंक शामिल होंगे, जिस पर उम्मीदवार विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज
- एडमिशन के लिए छात्रों के पास 10वीं और 12वीं कक्षा के सर्टिफिकेट और प्रमाणपत्र होना चाहिए।
- छात्रों अपने साथ चरित्र प्रमाणपत्र भी ले जाएं।
- इसके साथ ही छात्र दो पासपोर्ट साइज की फोटो साथ लें ले।
- अगर दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों के छात्र एडमिशन ले रहे हैं तो उनके पास ट्रांसफर सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
- छात्र माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी लें ले।
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में तीसरी कट-ऑफ जारी होने के बाद तक 52,000 से अधिक छात्र दाखिला ले चुके थे। विश्वविद्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड के 42,547 छात्रों ने प्रवेश लिया है। जबकि काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के 1,895 और स्कूल शिक्षा बोर्ड, हरियाणा के 1,182 छात्रों ने नामांकन कराया है। हालांकि अभी ताजा आंकडां डीयू ने नहीं जारी किए हैं।