लाइव न्यूज़ :

CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट आज नहीं होगी जारी, जानें नई तारीख

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 16, 2020 17:38 IST

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सीबीएसई परीक्षाओं की डेटशीट को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को सीबीएसई ध्यान में रख रहा है, जिसके कारण आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) को होगी।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने बताया कि आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार को जारी की जाएगीकोरोना वायरस को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है और इस कारण सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को सीबीएसई ध्यान में रख रहा है। इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) को होगी।

मालूम हो, कोरोना वायरस को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है और इस कारण सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं। हालांकि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीबीएसई ने 1 अप्रैल को नोटिस जारी कर कहा कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी। ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रमोट होने और स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

सिर्फ दिल्ली में आयोजित होंगी 10वीं की परीक्षाएं

बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि 10वीं की कोई परीक्षा नहीं होगी, सिर्फ दिल्ली के कुछ इलाकों में अटकी परीक्षाओं को ही कराया जाएगा। लॉकडाउन से पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा के कारण परीक्षाएं नहीं हो पाई थी और सिर्फ उन्हीं की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। हालांकि, अब लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी।

शनिवार शाम आने वाली थी डेटशीट

बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की बची हुई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को लेकर पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बताया था कि शनिवार (16 मई) शाम पांच बजे संशोधित डेटशीट जारी की जाएगी। मगर इस डेटशीट का ऐलान अब सोमवार को होगा।

CISCE के भी बचे हुए हैं पेपर

आपको बताते चलें कि सीबीएसई के अलावा लॉकडाउन की वजह से आईसीएसई (10वीं) के 6 विषयों और आईएससी (12वीं) के 8 विषयों की परीक्षा होनी बाकी रह गई हैं। ऐसे में अब सीआईएससीई लॉकडाउन पर केंद्र सरकार के निर्देशों के अधीन क्रमशः 10वीं और 12वीं दोनों के लिए डेटशीट पेपर्स से 8 दिन पहले जारी करेगा। वहीं, परीक्षाएं पूरी होने के 6 से 8 सप्ताह के अंदर रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। 

टॅग्स :सीबीएसईकोरोना वायरसरमेश पोखरियाल निशंक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCBSE 10 and 12 Board Exam 2026 date: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की

भारतCBSE ने बदल दिया पूरा पैटर्न: रटंती विद्या पर नहीं, अब बच्चों का मूल्यांकन उनके सोचने, समझने और प्रयोग करने की क्षमता पर होगा आधारित

भारतCBSE Board Date Sheet 2025-2026: 17 फरवरी से पेपर शुरू?, 10,-12 बोर्ड परीक्षा की अस्थायी ‘डेटशीट’ जारी, सीबीएसई की घोषणा

भारतCBSE स्टूडेंट्स के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप पाने का शानदार मौका, 31 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई; जानें कैसे मिलेगा फायदा

भारतक्यों खाली पड़े हैं शिक्षकों के दस लाख पद ?

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना