राजनीति में उलझी NLSIU के वाइस चांसलर की नियुक्ति, परीक्षाओं का बहिष्कार कर छात्र बोले-  ‘We want our VC’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 23, 2019 09:01 AM2019-09-23T09:01:41+5:302019-09-23T09:01:41+5:30

नए वीसी की नियुक्ति में देरी के करने के लिए छात्र यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ओमप्रकाश नंदीमठ की आलोचना कर रहे हैं। नंदीमठ उन 16 आवेदकों में से एक थे जिन्हें सर्च कमेटी ने वीसी पद के लिए चुना था लेकिन उनका नाम शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया।

Demand for the Vice Chancellor intensified in this top law college in Bengaluru, students boycotted classes and exams | राजनीति में उलझी NLSIU के वाइस चांसलर की नियुक्ति, परीक्षाओं का बहिष्कार कर छात्र बोले-  ‘We want our VC’

राजनीति में उलझी NLSIU के वाइस चांसलर की नियुक्ति, परीक्षाओं का बहिष्कार कर छात्र बोले-  ‘We want our VC’

Highlightsयूनिवर्सिटी एग्जिक्यूटिव काउंसिल की अगली बैठक 28 सितंबर को प्रस्तावित है।वीसी की नियुक्ति में देरी के करने के लिए छात्र यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ओमप्रकाश नंदीमठ की आलोचना कर रहे हैं।

देश के प्रीमियर विधि कॉलेज नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया (एनएलएसआईयू) में वाइस चांसलर की मांग तेज हो गई है। बैनर और पोस्टर लेकर छात्र सड़कों पर उतर आए हैं जिस पर लिखा है- We Want Our VC. पिछले कई दिनों छात्र वाइस चांसलर की तत्काल नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।

एनएलएसआईयू के करीब 400 स्नातक छात्रों ने सोमवार से शुरू होने वाली स्नातक की परीक्षाओं का बहिष्कार कर दिया है। इस यूनिवर्सिटी के 31 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि छात्रों ने कक्षाओं और परीक्षाओं का बहिष्कार किया हो। छात्रों की मांग है कि प्रोफेसर सुधीर कृष्णस्वामी को नियुक्ति में देरी ना की जाए।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 1998 में एनएलएसआईयू से ग्रेजुएट कृष्णमूर्ति का नाम वीसी के लिए तय किया गया है। लेकिन यूनिवर्सिटी की एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने अभी तक आधिकारिक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया है। प्रोफेसर एमके रमेश को पिछले महीने कार्यकारी वीसी बनाया गया है।

नए वीसी की नियुक्ति में देरी के करने के लिए छात्र यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ओमप्रकाश नंदीमठ की आलोचना कर रहे हैं। नंदीमठ उन 16 आवेदकों में से एक थे जिन्हें सर्च कमेटी ने वीसी पद के लिए चुना था लेकिन उनका नाम शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया।

यूनिवर्सिटी एग्जिक्यूटिव काउंसिल की अगली बैठक 28 सितंबर को प्रस्तावित है। गौरतलब है कि 27 सितंबर तक परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी और छात्र कैंपस छोड़ देंगे। एक छात्र ने कहा कि प्रशासन विरोध की भूमिका तैयार कर रहा है जिससे वीसी के चयन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जा सके।

Web Title: Demand for the Vice Chancellor intensified in this top law college in Bengaluru, students boycotted classes and exams

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे