कोरोना वायरस (Covid-19) के खतरे को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना को देखते हुए इटली, जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में भी स्कूल बंद किए गए हैं। यूनेस्को (UNESCO) ने जानकारी दी है कि एक दर्जन से ज्यादा देशों में स्कूलों के बंद रहने से 29 करोड़ बच्चे प्रभावित हुए हैं।
भारत में अब तक कोरोना के 30 केस
भारत में कोरोना वायरस से अब तक 30 लोग संक्रमित हुए हैं। इसमें इटली के 16 पर्यटक भी शामिल हैं। भारत में सबसे पहले कोरोना का केस केरल में आया था, यहां संक्रमित हुए तीनों लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी प्राइमरी स्कूल (सरकारी, निजी और निगम) 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सिसोदिया ने कहा, नर्सरी और प्राइमरी के छात्र जोखिम समझने के लिहाज के बहुत छोटे होते हैं। उनके संक्रमित होने की आशंका रहती है।
29 करोड़ बच्चों का स्कूल जाना बंद
कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव चीन, इटली, जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया में पड़ा है। इटली ने अगले कुछ हफ्तों के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है। इसके अलावा जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया समेत अन्य देशों में भी स्कूल बंद किए गए हैं। सऊदी अरब ने मुस्लिम श्रद्धालुओं की उमरा यात्रा पर रोक लगा दी है।
कोरोना से प्रभावित टॉप 5 देश
देश मामले मौतचीन 80552 3042दक्षिण कोरिया 6284 40इटली 3858 148ईरान 3513 108अमेरिका 226 13
(स्त्रोत: worldometers.info)