कोविड-19: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज शुरू

By भाषा | Updated: April 4, 2020 08:14 IST2020-04-04T08:01:21+5:302020-04-04T08:14:44+5:30

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को केजी के 28,663 छात्रों के परिजनों को गतिविधि बतायी गई, जिसमें कहा गया है कि वे अपने बच्चों को घर पर बनने वाली सब्जियों की पहचान कराएं और उनकी तस्वीर बनाकर उनमें रंग भरना सिखाएं।

Covid-19: Online teaching of children of Delhi government schools begins | कोविड-19: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज शुरू

कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों को उनके दादा-दादी या माता-पिता से कहानी सुनने के लिये कहा गया है।

Highlightsसरकारी स्कूलों की आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिये ऑनलाइन अध्यापन गतिविधियों का पहला चरण शुरू हो गया हैसरकार ने बड़ी कक्षाओं के छात्रों के लिये लाइव ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की भी योजना बनाई है।

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच दिल्ली के सरकारी स्कूलों की आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिये ऑनलाइन अध्यापन गतिविधियों का पहला चरण शुरू हो गया है, जिसमें छात्रों के परिजनों को लिखित संदेशों के जरिये विभिन्न गतिविधियां भेजी जा रही हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि शहर की सरकार ने बड़ी कक्षाओं के छात्रों के लिये लाइव ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की भी योजना बनाई है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक अप्रैल को परिजनों को भेजे लिखित संदेश में कहा, ''नमस्ते। स्कूल बंद होने के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिये। लिहाजा हम हर दिन आपको एक नयी गतिविधि भेजा करेंगे। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चे को वह गतिविधि कराएं।''

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को केजी के 28,663 छात्रों के परिजनों को गतिविधि बतायी गई, जिसमें कहा गया है कि वे अपने बच्चों को घर पर बनने वाली सब्जियों की पहचान कराएं और उनकी तस्वीर बनाकर उनमें रंग भरना सिखाएं। अधिकारी ने कहा, ''कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों को उनके दादा-दादी या माता-पिता से कहानी सुनने के लिये कहा गया है। इसका मकसद बच्चों को कहानियों के माध्यम से उनके बड़ों से जोड़ना है।'' 

Web Title: Covid-19: Online teaching of children of Delhi government schools begins

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे