कोरोना संकट: लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस की मांग करने पर पंजाब शिक्षा विभाग ने 38 स्कूलों को भेजा नोटिस

By प्रिया कुमारी | Published: April 9, 2020 02:02 PM2020-04-09T14:02:14+5:302020-04-09T14:02:14+5:30

लॉकडाउन में स्कूल फीस मांग करने पर पंजाब शिक्षा विभाग 15 निजी स्कूलों को कारण बताओं नोटिस भेजा है। इससे पहले भी पंजाब शिक्षा विभाग ने 23 स्कूलों को नोटिस भेजा था।

coronavirus Punjab Education Dept has issued notices demanding fees during lockdown period | कोरोना संकट: लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस की मांग करने पर पंजाब शिक्षा विभाग ने 38 स्कूलों को भेजा नोटिस

स्कूल फीस मांग करने पर पंजाब शिक्षा विभाग ने 38 स्कूलों को भेजा नोटिस (Photo-social media)

Highlightsलॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस मांग करने पर पंजाब शिक्षा विभाग ने 15 और निजी स्कूलों को भेजा नोटिसअब तक 38 स्कूल को सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए नोटिस भेजा गया है

कोरोना वायरस को लेकर देश में हुए लॉकडाउन के दौरान देश भर में कई राज्यों ने स्कूलों को फीस के लिए दबाव न देने को लेकर निर्देश जारी किए गए थे। इसमें पंजाब भी शामिल है। अब पंजाब शिक्षा विभाग ने राज्य के 38 स्कूल को सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए नोटिस भेजा है। 

देश में लगे लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार ने निर्देश दिया था कि स्कूल फीस के लिए माता-पिता पर दवाब न डालें। कोरोना संकट के बाद फीस को इंस्टॉलमेंट में लिया जा सकता है।

वहीं बात करें कोरोना के आंकड़ो की तो कोरोना वायरस  महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 5734 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 166 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 5095 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 472 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है।

Web Title: coronavirus Punjab Education Dept has issued notices demanding fees during lockdown period

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे