Coronavirus Lockdown: ऑनलाइन प्लेटफार्मों के जरिए पढ़ाई जारी रखें छात्र, स्वयंप्रभा चैनल का करें उपयोग
By भाषा | Updated: March 31, 2020 14:27 IST2020-03-31T14:20:04+5:302020-03-31T14:27:51+5:30
कोरोना वायरस लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा, इस दौरान भारत में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. सरकार ने छात्रों से ऑनलाइन पढ़ाई की अपील की है.

लोकमत फाइल फोटो
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के उद्देश्य से जारी लॉकडाउन के दौरान सरकार ने विद्यार्थियों को घरों में रहते हुए पढ़ाई जारी रखने के लिये स्वयं, दीक्षा, ई-पाठशाला, एनआरओईआर जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म और स्वयंप्रभा चैनल का उपयोग करने का सुझाव दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कहना है कि, पिछले सप्ताह इन सभी ऑनलाइन प्लेटफार्मों तक छात्रों की पहुंच में तीन गुना वृद्धि हुई है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर संकाय के छात्र ‘स्वयंप्रभा’ चैनल का उपयोग कर सकते हैं जहां उनके लिये उपयोगी शैक्षणिक वीडियो भी जारी किये जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि ‘स्वयंप्रभा’ चैनल के माध्यम से विधि, सामाजिक विज्ञान, प्रबंधन, लाइब्रेरी साइंस, इंफॉर्मेशन साइंस, पत्रकारिता जैसे विषयों पर भी शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। निशंक ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान विद्यार्थी अपने घरों में रह कर ऑनलाइन प्लेटफार्मों से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
Students, #didyouknow that #SWAYAMPrabha Channel 6 broadcasts educational videos on Law/Legal Studies & related subjects for UG & PG students?
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 31, 2020
Watch it on DD Free Dish/Zee Dish TV/Jio Mobile TV App & make the most of your time during #Lockdown21.https://t.co/4eXv8BuAAI#COVID19pic.twitter.com/51dyYxvkri