Coronavirus: लॉकडाउन के चलते NEET के साथ JEE मेन की परीक्षा भी स्थगित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2020 07:11 IST2020-03-28T07:11:25+5:302020-03-28T07:11:25+5:30

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि मई सप्ताह के अंत तक के लिए इन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. उसके बाद इन परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.

Coronavirus: JEE Main exam with NEET also postponed due to lockdown | Coronavirus: लॉकडाउन के चलते NEET के साथ JEE मेन की परीक्षा भी स्थगित

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना में लॉकडाउन के कारण केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस के दाखिले के लिए होने वाली नीट और इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली जेईई मेन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि मई सप्ताह के अंत तक के लिए इन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. उसके बाद इन परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.

एसके गुप्ता, नई दिल्ली

कोरोना में लॉकडाउन के कारण केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस के दाखिले के लिए होने वाली नीट और इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली जेईई मेन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि मई सप्ताह के अंत तक के लिए इन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. उसके बाद इन परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक विनीत जोशी ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि काेरोना संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन है. आगामी परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बैठक बुलाई और अभिभावकों की ओर से चिंता जाहिर करते हुए परीक्षाओं को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं.

देशभर में 3 मई को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए 27 मार्च को एडमिट कार्ड जारी होने थे. अब ये एडमिट कार्ड 15 अप्रैल तक जारी लॉक डाउन के बाद जारी किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि छात्रों को उनके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से और ईमेल के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है. इसके अलावा छात्र 870002 8512, 8178 359845, 9650 17 3668 और 88823 56803 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. छात्र अन्य जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट पर भी सर्च कर सकते हैं.

छात्रों को सलाह 

एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने कहा कि छात्र परीक्षा को लेकर धैर्य बनाए रखें और अपनी तैयारी में जुटे रहे. सबसे जरूरी स्वास्थ्य है, उसका ध्यान रखें. अगर स्वस्थ रहेंगे तभी बेहतर तरीके से परीक्षा दे पाएंगे. इसके अलावा एनटीए की वेबसाइट और दीक्षा पोर्टल पर परीक्षा की तैयारी को लेकर पर्याप्त सामग्री उपलब्ध है. छात्रों को सलाह है कि वे परीक्षा के लिए मिले अतिरिक्त समय का लाभ उठाते हुए बेहतर तैयारी करें और पूरे उत्साह के साथ नए शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा में शामिल हों.

Web Title: Coronavirus: JEE Main exam with NEET also postponed due to lockdown

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे