Coronavirus: कोरोना के चलते HRD मंत्रालय ने शिक्षण संस्थानों को दिया आदेश, कहा- हॉस्टल में ही विद्यार्थियों को रूकने के दें निर्देश
By भाषा | Updated: March 21, 2020 20:11 IST2020-03-21T20:09:12+5:302020-03-21T20:11:06+5:30
देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़ कर 283 हो गये।

Coronavirus: कोरोना के चलते HRD मंत्रालय ने शिक्षण संस्थानों को दिया आदेश, कहा- हॉस्टल में ही विद्यार्थियों को रूकने के दें निर्देश
नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थानों को अब भी छात्रावासों में ठहरे विद्यार्थियों को वहीं रूके रहने की इजाजत देने तथा जरूरी एहतियात बरतने की शनिवार को सलाह दी।
मानव संसाधन विकास सचिव अमित खरे ने संस्थानों को भेजे पत्र में कहा, ‘‘ छात्रावासों में अब भी जो विद्यार्थी, खासकर विदेशी विद्यार्थी ठहरे हुए हैं, उन्हें वहीं रूके रहने दिया जाए एवं सभी जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है।’’
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़ कर 283 हो गये।