CLAT Result 2019: जयपुर की सौम्या ने किया ऑल इंडिया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 15, 2019 09:34 IST2019-06-15T09:34:33+5:302019-06-15T09:34:33+5:30

अभ्यार्थी क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट clat.ac.in, clatconsortiumofnlu.ac.in,पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। इस साल क्लैट में जयपुर की सौम्या सिंह ने ऑल इंडिया टॉप किया। सौम्य सिंह ने 199 में से 177.25 अंक प्राप्त है। 

CLAT Result 2019: Soumya of Jaipur made all India Top, see toppers list | CLAT Result 2019: जयपुर की सौम्या ने किया ऑल इंडिया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट

CLAT Result 2019: जयपुर की सौम्या ने किया ऑल इंडिया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट

CLAT Result 2019: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम, ओडिशा ने कॉमन लॉ एडमिन टेस्ट (CLAT) का परिणाम जारी किया। अभ्यार्थी क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट clat.ac.in, clatconsortiumofnlu.ac.in,पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। इस साल क्लैट में जयपुर की सौम्या सिंह ने ऑल इंडिया टॉप किया। सौम्य सिंह ने 199 में से 177.25 अंक प्राप्त है। 

ये है टॉपर्स

सौम्य सिंह - 177.25 अंक
यश - 170.25 अंक 
शुभ - 171.50 अंक
तुषार - 28वीं रैंक
अंकित स्वामी - 32वीं रैंक
भरत - 33वीं रैक
प्रींस - 39 वीं रैंक
 हेरंभ मिश्र - 40 रैंक
हर्ष - 61वीं रैंक 
लब्धी - 63वीं रैंक
वेदिका - 68वी रैंक

हिंदुस्तान न्यूज वेबसाइट के मुताबिक छठी रैंक लाने वाले यश ने कहा कि नियमित 10-11 घंटे अध्ययन के साथ  100 मॉक टेस्ट से रेगुलर प्रैक्टिस की। खुद को सोशल मीडिया से दूर रखा। वहीं, सागर जोशी (क्लैट विशेषज्ञ एवं डायरेक्टर लॉ प्रेप ट्यूटोरियल) ने कहा- इस बार ओवरऑल पेपर आसान था। इस बार स्टूडेंट्स का रिजल्ट वाकई सराहनीय है। इसका कारण एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स को रेगुलर स्टडी व प्रैक्टिस पर फोकस करना रहा।

ऐसे देखें (CLAT 2019 result 2019)

1. अभ्यार्थी सबसे पहले क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in, clat.ac.in पर जाएं। 
2. होम पेज पर उपलब्ध CLAT Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
3. अभ्यार्थी यहां रजिस्ट्रेसन नंबर और पूछी गई डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट करें। 
4. कुछ देर बाद आपका परिणाम स्क्रीन शो करेगा। 
5. छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

बता दें कि क्लैट की परीक्षा 26 मई 2019 को हुई थी। जो अभ्यार्थी क्लैट की परीक्षा पास कर लेंगे वे देश भर की 21 नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकेंगे। 

Web Title: CLAT Result 2019: Soumya of Jaipur made all India Top, see toppers list

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे