CLAT Final Answer Key 2019: क्लैट परीक्षा की आसंर की हुई जारी, इस तारीख को आएगा रिजल्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 8, 2019 18:23 IST2019-06-08T18:23:23+5:302019-06-08T18:23:23+5:30
CLAT Final Answer Key 2019: इस साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 26 मई 2019 को आयोजित कराई गई थी। अभ्यार्थी क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट clat.ac.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं।

CLAT Final Answer Key 2019: क्लैट परीक्षा की आसंर की हुई जारी, इस तारीख को आएगा रिजल्ट
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम, ओडिशा ने कॉमन लॉ एडमिन टेस्ट (CLAT) फाइल आंसर की (CLAT Final Answer Key 2019) जारी कर दिया है। अभ्यार्थी क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट clat.ac.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं।
हालांकि अभी क्लैट रिजल्ट 2019 की घोषणा नहीं होगी। बताया जा रहा है कि जल्द ही रिजल्ट जारी किए जाएंगे। क्लैट की सभी चार प्रश्न पुस्तिका ऑनलाइन पर जारी किया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CLAT 2019 Result जून 2019 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है, हालांकि, अभी तक इसके लिए कोई तारीख घोषित नहीं की गई है।
ऐसे चेक करें CLAT Final Answer Key 2019:
1: सबसे पहले क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट clat.ac.in को लॉग इन कर लें।
2: इसके बाद अभ्यार्थी ‘CLAT answer key 2019’ के लिंक पर क्लिक करें।
3: यहां अपने क्वेश्चन पेपर कोड पर क्लिक करें
4: होमपेज पर CLAT Final Answer Key 2019 पीडीएफ फार्मेट में खुल जाएगा।
5: इसका प्रिंट आउट करा लें।
इस साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 26 मई 2019 को आयोजित कराई गई थी। यह टेस्ट भारत में लॉ संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कराया जाता है।