केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) हेड कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 के लिए 1 जून को एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्डCISF भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर देख पाएंगे। ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस में कहा गया है कि एडमिट कार्ड को 1 जून से अपने अकाउंट में लॉग इन करने के बाद डाउनलोड किया जा सकता है।
लिखित परीक्षा की तारीख और स्थान की जानकारी एडमिट कार्ड पर लिखी रहेगी। इस परीक्षा के जरिए कुल 429 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से 20 फरवरी, 2019 तक चली थी।
लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। इसमें 100 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिन्हें 2 घंटे में हल करना होगा। प्रश्न पत्र में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज, अरिथमेटिक और जनरल इंग्लिश या हिंदी के 100 प्रश्न होंगे।
CISF Head Constable 2019 recruitment admit card डाउनलोड करने का तरीका :
- सबसे पहले www.cisfrectt.in पर जाएं।- ऑफिशियल वेबसाइट खुलने के बाद "Register/Login" बटन पर क्लिक करें।- इसके बाद Registration No और Password डालें। फिर कैप्चा भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।- ये सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप CISF Head Constable 2019 recruitment admit card या तो डाउनलोड कर सकते हैं या इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।- Admit Card पर मौजूद निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।