पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए सीबीएसई लेगी टेक्नोलॉजी की मदद
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 19, 2018 20:48 IST2018-06-19T20:48:16+5:302018-06-19T20:48:16+5:30
अनिल स्वरूप ने बताया कि सीबीएसई (CBSE) पूरे देश में चार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार इनमें से एक सेंटर भुवनेश्वर में खोल जाएगा।

CBSE to use technology to prevent CBSE class 10th and 12th Exam Paper leak
भुवनेश्वर, 19 जून: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने अगले साल से अपनी परीक्षा को फूलप्रूफ बनाने का फैसला किया है। डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन के सचिव अनिल स्वरूप ने ये जानकारी मीडिया को दी।
ओडिशा के ओटीवी को दिए इंटरव्यू में अनिल स्वरूप ने कहा कि सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) ने पूर्व उच्च शिक्षा सचिव विनय शील ओबराय की अध्यता में गठित एक कमेटी का गठन किया है जो बोर्ड की परीक्षा में जरूरी सुधारों के बारे में सुझाव देगी। अनिल स्वरूप ने बताया कि विनय सील ओबराय कमेटी अपनी रिपोर्ट दे चुकी है। ओबराय कमेटी ने सीबीएसई के पेपर लीक पर रोक लगाने के लिए टेक्नॉल्जी की मदद लेने की सलाह दी है।
अनिल स्वरूप ने कहा, "कमेटी का सुझाव है कि तकनीक ही इस समस्या का हल दे सकती है। सीबीएसई (CBSE Exams) की परीक्षा के पेपर लीक होने पर लगाम लगाने के लिए यही तरीका है।"
अनिल स्वरूप ने बताया कि सीबीएसई पूरे देश में चार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार इनमें से एक सेंटर भुवनेश्वर में खोल जाएगा।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।