इन्तजार हुआ खत्म, इसदिन आएगी CTET 'आंसर की', इन आसान स्टेप्स में करें डाउनलोड

By गुलनीत कौर | Updated: December 13, 2018 16:24 IST2018-12-13T16:24:39+5:302018-12-13T16:24:39+5:30

9 दिसंबर को हुई CTET की परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, साइंस के अलावा भाषा संबंधी सवाल भी पूछे गए थे। परीक्षा के दौरान गणित और अंग्रेजी के सवालों के जवाब देते समय परीक्षार्थियों के पसीने छूट गए।

CBSE to release CTET test answer key next week, steps to download CTET answer key | इन्तजार हुआ खत्म, इसदिन आएगी CTET 'आंसर की', इन आसान स्टेप्स में करें डाउनलोड

इन्तजार हुआ खत्म, इसदिन आएगी CTET 'आंसर की', इन आसान स्टेप्स में करें डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई द्वारा 9 दिसंबर को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) कराया गया। टेस्ट के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही टेस्ट की 'आंसर की' अपलोड करने की बात कही गई। लेकिन इस सूचना के साथ किसी तारीख की जानकारी नहीं दी गई। लेकिन अब CTET का एग्जाम देने उम्मीदवारों का इन्तजार खत्म हुआ। 

एक आधिकारिक सूचना के अनुसार अगले हफ्ते सीटीईटी एग्जाम की आंसर की जारी कर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था वे आधिकारिक वेबसाइट ctet।nic।in पर जाकर इस आंसर की को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इससे अपने जवाबों को मैच करते हुए यह जान सकते हैं कि आपको कितने अंक प्राप्त होंगे।

ऐसे डाउनलोड करें CTET आंसर की:

- सबसे पहले अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर के सर्च इंजन में जाकर वेबसाइट ctet.nic.in लिखें और इंटर का बटन दबाएं
- जैसे ही वेबसाइट खुलेगी तो आपको सामने ही 'Answer का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विंडो खुल जाएगा जहां आपको अपने एग्जाम और एडमिट कार्ड संबंधी जानकारी भरनी होगी
- सभी जानकारी को भरने के बाद submit करें
- सबमिट करते ही आपके सामने आंसर की खुल जाएगी
- आप चाहें तो इसे देखते हुए अपने जवाबों को मैच कर लें या फिर साइड पर दिए ऑप्शन से इसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें

एग्जाम में आए थे मुश्किल सवाल

9 दिसंबर को हुई CTET की परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, साइंस के अलावा भाषा संबंधी सवाल भी पूछे गए थे। परीक्षा के दौरान गणित और अंग्रेजी के सवालों के जवाब देते समय परीक्षार्थियों के पसीने छूट गए। विद्यार्थियों का कहना था कि दो सवाल गलत तरीके से पूछे गए थे। इनमें पर्यावरण के पेपर में इतिहास का सवाल और इतिहास के सवालों में साइंस का सवाल पूछ लिया गया था। 

वहीं कुछ परिक्षार्थियों ने ये भी बताया कि जब पेपर का विकल्प पूछा गया था तो उसमें हिंदी और अंग्रेजी में चुनना था जबकि एग्जाम में दोनों ही विकल्प आ गए थे। वहीं संस्कृत के सवाल पूछे ही नहीं गए। इसे लेकर कई छात्रों ने शिकायत दर्ज करायी है। लोगों ने ये भी बताया कि गणित के सवाल बहुत मुश्किल थे। कुछ ने ये भी बताया कि गणित के कुछ सवाल सिलेबस से बाहर के थे। 

Web Title: CBSE to release CTET test answer key next week, steps to download CTET answer key

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे