सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज (15 फरवरी) शुरू हो चुकी हैं। बोर्ड ने पहली बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर परीक्षाओं से संबंधित मीम्स बनाकर शेयर किए हैं। ये मीम्स काफी मजेदार हैं और स्टूडेंट्स भी इन पर जमकर रिएक्शन्स दे रहे हैं।
CBSE ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ये मीम्स शेयर किए हैं जो कि स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता द्वारा जमकर शेयर किए जा रहे हैं। साथ ही इन पर रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं। बोर्ड ने अपने पहले मीम्स में एक बच्चे की तस्वीर शेयर की है, जो कि काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहा है। इसमें ऊपर की तरफ लिखा है... COMPLETED SYLLABUS और फोटो के नीचे लिखा है... BEFORE EVERYONE ELSE. #examtime #youcandoit #theunstoppableyou #preparewell #bestofluck
इस मीम्स के रिप्लाय में ये रिएक्शन्स सामने आए...
CBSE के दूसरे मीम्स में एक लड़की नजर आ रही है, जो कि किसी क्रीम का ऐड करते हुए दिखाई दे रही है। लेकिन उसके अलग-अलग रिएक्शन्स की वजह से वह काफी फनी लग रही है। कई लोगों ने इस मीम्स पर कमेंट किया है। साथ ही लोग इसे शेयर भी कर रहे है।