CBSE ने पहली बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए ये मीम्स, स्टूडेंट्स ने मजेदार तरीके से दिए जवाब

By ज्ञानेश चौहान | Updated: February 15, 2020 18:37 IST2020-02-15T18:37:39+5:302020-02-15T18:37:39+5:30

CBSE ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ये मीम्स शेयर किए हैं जो कि स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता द्वारा जमकर शेयर किए जा रहे हैं। साथ ही इन पर रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं।

CBSE shared these memes on its social media account for the first time, students responded in a funny way | CBSE ने पहली बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए ये मीम्स, स्टूडेंट्स ने मजेदार तरीके से दिए जवाब

CBSE ने पहली बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए ये मीम्स, स्टूडेंट्स ने मजेदार तरीके से दिए जवाब

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज (15 फरवरी) शुरू हो चुकी हैं। बोर्ड ने पहली बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर परीक्षाओं से संबंधित मीम्स बनाकर शेयर किए हैं। ये मीम्स काफी मजेदार हैं और स्टूडेंट्स भी इन पर जमकर रिएक्शन्स दे रहे हैं।

CBSE ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ये मीम्स शेयर किए हैं जो कि स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता द्वारा जमकर शेयर किए जा रहे हैं। साथ ही इन पर रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं। बोर्ड ने अपने पहले मीम्स में एक बच्चे की तस्वीर शेयर की है, जो कि काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहा है। इसमें ऊपर की तरफ लिखा है... COMPLETED SYLLABUS और फोटो के नीचे लिखा है... BEFORE EVERYONE ELSE. #examtime #youcandoit #theunstoppableyou #preparewell #bestofluck 

इस मीम्स के रिप्लाय में ये रिएक्शन्स सामने आए...


CBSE के दूसरे मीम्स में एक लड़की नजर आ रही है, जो कि किसी क्रीम का ऐड करते हुए दिखाई दे रही है। लेकिन उसके अलग-अलग रिएक्शन्स की वजह से वह काफी फनी लग रही है। कई लोगों ने इस मीम्स पर कमेंट किया है। साथ ही लोग इसे शेयर भी कर रहे है।



आपको बता दें कि सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी। साथ ही 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 30 मार्च 2020 को समाप्त होगीं।

Web Title: CBSE shared these memes on its social media account for the first time, students responded in a funny way

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे