लाइव न्यूज़ :

CBSE पेपर लीक: कांग्रेस ने मांगा शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई चीफ का इस्तीफा

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 29, 2018 15:02 IST

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मानव संसाधान विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई चीफ अनीता करवाल को हटाए बिना मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।

Open in App

नई दिल्ली, 29 मार्च: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा फिर से करा रही है। सीबीएसई ने यह फैसला पेपर लीक के आरोपों के बाद लिया है। इस मामले पर कांग्रेस पार्टी ने मानव संसाधान विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई चीफ अनीता करवाल के इस्तीफे की मांग की है। 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मानव संसाधान विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई चीफ अनीता करवाल को हटाए बिना मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।

सुरजेवाला ने केंद्र सरकार को व्यापमं तथा एसएससी पेपर लीक मामले की याद दिलाते हुए कहा कि परीक्षाओं के पेपर लीक होने का सिलसिला चल रहा है। 2017 में 12वीं परीक्षा में मूलयांकन में भी गड़बड़ियां हुई थीं। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे हालात के बावजूद सरकार ने दो साल तक सीबीएसई के चेयरमैन के पद पर नियुक्ति नहीं की है। 

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक: राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, लिखा- हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया था। राहुल गांधी ने कहा है यह सरकार केवल लीक करने वाली सरकार है। वहीं मानव संसाधान विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 16 लाख बच्चों को पेपर कैंसिल होने से वो भी उतने ही दुखी हैं क्योंकि वे भी अभिभावक हैं।  उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है।

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक: 10 से 15 हजार में बिके पेपर, छात्रों की माँग- सभी विषयों का हो दोबारा एग्जाम

पेपर लीक होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले के आरोपियों को पकड़ने की हर संभव कोशिश कर रही है। 

खबरों के मुताबिक पेपर लीक हो जाने के बाद महज कुछ ही घंटों में क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर में दस जगहों पर छापेमारी की थी। क्राइम ब्रांच की जांच का फोकस पूरा इस बात पर है कि आखिर कैसे सीबीएसई के पेपर लीक हुए?

यह भी पढ़ें- पेपर से एक दिन पहले ही CBSE चीफ तक पहुँच गये थे लीक पेपर और आंसर, फिर भी हो गई परीक्षा

सीबीएसई द्वारा दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि 23 मार्च को एक फैक्स मिला था। जिसमें शाम साढ़े 4 बजे के आसपास सीबीएसई को फैक्स भेज कथित पेपर लीक में एक कोचिंग संचालक और दो स्कूलों के शामिल होने की जानकारी दी थी। इसमें बताया गया था कि राजेंद्र नगर सेक्टर 8 में चल रहे कोचिंग के संचालक और राजेंद्र नगर के ही 2 स्कूलों पर पेपर लीक करने का आरोप लगाया गया था। खबरों के मुताबिक अप्रैल के पहले हफ्ते के अंतिम दिनों में परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। 

टॅग्स :सीबीएसईबोर्ड परीक्षा 2018
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCBSE 10 and 12 Board Exam 2026 date: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की

भारतCBSE ने बदल दिया पूरा पैटर्न: रटंती विद्या पर नहीं, अब बच्चों का मूल्यांकन उनके सोचने, समझने और प्रयोग करने की क्षमता पर होगा आधारित

भारतCBSE Board Date Sheet 2025-2026: 17 फरवरी से पेपर शुरू?, 10,-12 बोर्ड परीक्षा की अस्थायी ‘डेटशीट’ जारी, सीबीएसई की घोषणा

भारतCBSE स्टूडेंट्स के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप पाने का शानदार मौका, 31 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई; जानें कैसे मिलेगा फायदा

भारतसरकारी नौकरीः 52910 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया, 33950 का चयन नहीं?, मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने संसद में पेश किया डाटा

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना