CBSE पेपर लीक मामले में नया मोड़, दिल्ली में कई घंटे CBI ने फिर की पूछताछ

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 14, 2018 05:02 IST2018-04-14T05:02:46+5:302018-04-14T05:02:46+5:30

सीबीएसई पेपर लीक मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने अबतक 50 से ज्याजा लोगों से पूछताछ की है। पूछताछ के बाद 40 ऐसे संदिग्ध मोबाइल नंबर स्कैन किए हैं, जिन पर 12वीं औ 10वीं कक्षा के लीक पेपर भेजे गए थे।

CBSE paper leak: union bank una deputy manager interrogated by cbi in delhi | CBSE पेपर लीक मामले में नया मोड़, दिल्ली में कई घंटे CBI ने फिर की पूछताछ

CBSE पेपर लीक मामले में नया मोड़, दिल्ली में कई घंटे CBI ने फिर की पूछताछ

नई दिल्ली, 14 अप्रैल:  सीबीएसई के बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र चोरी  के मामले में ऊना स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच के डिप्टी ब्रांच मैनेजर विजय कुमार शक के घेरे में हैं। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में शुक्रवार को विजय कुमार को दिल्ली लाकर घंटों पूछताछ की है। 

पूछताछ में उन्होंने सीबीआई को बताया कि जिस दिन डीएवी स्कूल के सेंटर सुपरिंटेंडेंट राकेश कुमार को प्रश्नपत्र देने थे, उससे ठीक एक दिन पहले  बैंक के हेड क्लर्क ओमप्रकाश ने लॉकर की चाबी ले ली थी। इसके बाद क्वेश्चन पेपर कब और कैसे ब्रांच से चोरी कर लीक कर दिए गए इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।  

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने किया खुलासा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखें नहीं हुई थी लीक

सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक बैंक के डिप्टी ब्रांच मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि पेपर लीक होने से 10-12 दिन पहले ही उन्होंने इस ब्रांच में जॉइन किया था। हालांकि पूछताछ में उन्होंने इस बात को मान लिया है कि स लॉकर में सीबीएसई के पेपर रखे हुए थे उसकी चाबी उनके पास ही रहती थी। लेकिन 23 मार्च से एक दिन पहले ब्रांच मैनेजर शेरू राम के कहने पर लॉकर की चाबी हेड क्लर्क ओमप्रकाश को सौंप दी थी। उसी दिन राकेश कुमार ब्रांच से पेपर लेकर गए, जिसका उस दिन परीक्षा होने वाला था। इसके साथ-साथ वह ब्रांच से 12वीं का इकनॉमिक्स और बायलॉजी के साथ-साथ 10वीं के मैथ्स का एक-एक सेट चोरी करके ले गया था। 

गौरतलब है कि इस ब्रांच की पेपर लीक में अहम भूमिका सामने आई थी। क्राइम ब्रांच को अभी तक डिप्टी ब्रांच मैनेजर विजय कुमार के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं, जिसके आधार पर उसे आरोपी बनाया जाए। गौरतलब है कि सीबीएसई पेपर लीक मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने अबतक 50 से ज्याजा लोगों से पूछताछ की है। पूछताछ के बाद 40 ऐसे संदिग्ध मोबाइल नंबर स्कैन किए हैं, जिन पर 12वीं औ 10वीं कक्षा के लीक पेपर भेजे गए थे। पेपर लीक को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने पंजाबी बाग, मिंयावली, नरेला, बदापुर समेत पश्चिमी दिल्ली के करीब 10 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है और पूछताछ के बाद कई लोंगों को हिरासत में लिया है

Web Title: CBSE paper leak: union bank una deputy manager interrogated by cbi in delhi

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे