पेपर लीक: CBI खंगालेगी 40 लोगों के फोन रिकॉर्ड, CBSE चीफ ने दिखाया फिल्मी अंदाज, कहा- All is Well

By पल्लवी कुमारी | Published: March 30, 2018 09:55 AM2018-03-30T09:55:30+5:302018-03-30T11:21:12+5:30

CBSE Paper Leak: मामले में विपक्ष केंद्र सरकार को घेर रही है। कांग्रेस पार्टी ने मानव संसाधान विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई चीफ अनीता करवाल के इस्तीफे की मांग की है।

CBSE Paper Leak: CBSE Chairman After Paper Leak says all is well on the other hand CBI open 40 mobile numbers to investigate | पेपर लीक: CBI खंगालेगी 40 लोगों के फोन रिकॉर्ड, CBSE चीफ ने दिखाया फिल्मी अंदाज, कहा- All is Well

पेपर लीक: CBI खंगालेगी 40 लोगों के फोन रिकॉर्ड, CBSE चीफ ने दिखाया फिल्मी अंदाज, कहा- All is Well

नई दिल्ली, 30 मार्च:  सीबीएसई पेपर 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा लीक मामले में पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात तो यह सामने आई थी कि जब सीबीएसई को इस बात का पता बोर्ड परीक्षा से पहले ही लग गया था, फिर भी उन्होंने परीक्षाएं करा दी। वहीं इस मामले में क्राइम ब्रांच (CBI) हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द पेपर लीक के मामले को सुलझाया जाए। लेकिन सीबीएसई चीफ अनीता करवाल का रैवाया इस मामले में काफी ठंडा दिख रहा ह। 

सीबीएसई पेपर लीक मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने अबतक 25 लोगों से पूछताछ की है। पूछताछ के बाद 40 ऐसे संदिग्ध मोबाइल नंबर स्कैन किए हैं, जिन पर 12वीं औ 10वीं कक्षा के लीक पेपर भेजे गए थे। पेपर लीक को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने पंजाबी बाग, मिंयावली, नरेला, बदापुर समेत पश्चिमी दिल्ली के करीब 10 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है और पूछताछ के बाद कई लोंगों को हिरासत में लिया है। पेपर लीक हो जाने के बाद महज कुछ ही घंटों में क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर में दस जगहों पर छापेमारी की थी। क्राइम ब्रांच की जांच का फोकस पूरा इस बात पर है कि आखिर कैसे सीबीएसई के पेपर लीक हुए?

यह भी पढ़ेंCBSE पेपर लीक: राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, लिखा- हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है

वही, इसी दौरान सीबीएसई चीफ अनिता  करवाल ने पेपल लीक मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि, 'ऑल इज वेल' छात्र ज्यादा परेशान ना हो हम उनके भलाई के लिए ये काम कर रहे हैं। इस बार परीक्षा में सावधानी बरती जाएगी। 

दिन भर की ताजा खबरों के लिए यहां किल्क करें- 

गौरतलब है कि पेपर लीक में विपक्ष सरकार को घेर रही है। कांग्रेस पार्टी ने मानव संसाधान विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई चीफ अनीता करवाल के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मानव संसाधान विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई चीफ अनीता करवाल को हटाए बिना मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। बता दें कि सीबीएसई 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबार कराने जा रही है। जिसकी तारीख अप्रैल के पहले हफ्ते में घोषित की जाएगी। 

Web Title: CBSE Paper Leak: CBSE Chairman After Paper Leak says all is well on the other hand CBI open 40 mobile numbers to investigate

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे