CBSE पेपर लीक मामला: शशि थरूर ने HRD मंत्री जावड़ेकर से की अपील, दोबारा न हो इकोनॉमिक्स की परीक्षा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 6, 2018 10:13 IST2018-04-06T09:55:46+5:302018-04-06T10:13:28+5:30

एचआरडी मंत्रालय ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि प्रश्न पत्र लीक होने के मद्देनजर सीबीएसई कक्षा12 वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा फिर से 25 अप्रैल को कराई जायेगी।

CBSE paper leak case: Shashi Tharoor appeals to HRD Minister prakash Javadekar, says not again Economy exam of 12th class | CBSE पेपर लीक मामला: शशि थरूर ने HRD मंत्री जावड़ेकर से की अपील, दोबारा न हो इकोनॉमिक्स की परीक्षा

CBSE पेपर लीक मामला: शशि थरूर ने HRD मंत्री जावड़ेकर से की अपील, दोबारा न हो इकोनॉमिक्स की परीक्षा

नई दिल्ली, 5 अप्रैल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से 'अनुकंपा के आधार पर' अर्थशास्त्र विषय की दोबारा परीक्षा से सीबीएसई की कक्षा12 वीं के छात्रों को छूट दिये जाने की अपील की है। थरूर ने जावड़ेकर को लिखे एक पत्र में कहा  है कि कक्षा 12 वीं के छात्र पहले से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की प्रक्रिया में हैं और काफी तनाव और चिंता में हैं। उन्हें फिर से परीक्षा में बैठने से छूट दी जानी चाहिए।

बता दें कि एचआरडी मंत्रालय ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि प्रश्न पत्र लीक होने के मद्देनजर सीबीएसई कक्षा12 वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा फिर से 25 अप्रैल को कराई जायेगी।

बता दें कि इस मामले में 2 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीएसई पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस, सीबीएसई और मानव संसाधन मंत्रालय को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने यह जवाब मांगा है कि 10वीं गणित की परीक्षा अगर दोबारा करानी है तो उसकी पूरी जानकारी कोर्ट को सौंपी जाए। कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को करेगा। 

वहीं, पेपर लीक मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसमें कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि वह इस मामले में चल रही जांच को अपनी निगरानी में कराए। बता दें कि सीबीएसई की 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को दोबारा होगा। 

Web Title: CBSE paper leak case: Shashi Tharoor appeals to HRD Minister prakash Javadekar, says not again Economy exam of 12th class

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे