कोरोना वायरस के खतरे और बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड (CBSE) के पेपर हो रहे हैं। परीक्षाओं के संबंध में सीबीएसई ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों में छात्रों को पर्याप्त दूरी पर बैठाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि रूम इंस्पेक्टर्स को एग्जाम के दौरान मास्क या रूमाल से चेहरे को ढंककर रखना चाहिए।
आज सीबीएसई की 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार देशभर में आयोजित हुई। कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद हुई और इसके अलावा कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने अपने यहां परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। हालांकि सीबीएसई ने 17 मार्च को ही बोर्ड परीक्षाओं के होने के संबंध में जानकारी दे दी थी।
मंगलवार को सीबीएसई ने ट्वीट कर कहा, 10वीं और 12वीं कक्षा की सभी परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल के अनुसार जारी रहेंगी। सीबीएसई डेट शीट के अनुसार, 18 मार्च को 10वीं का सोशल साइंस का पेपर होगा।
सीबीएसई ने स्कूलों के दिए गाइडलाइन-एक परीक्षा रूम में 24 की जगह 12 विद्यार्थी के ही बैठने की व्यवस्था हो-ड्यूटी के दौरान सभी शिक्षक पहने मास्क, सैनिटाइजर का करें प्रयोग-जो भी छात्र खांसता या छींकता पाया जाए, उसे तुरंतत फेस मास्क दिया जाए-परीक्षा केंद्र के मेडिकल रूम में बीमार छात्रों के लिए ट्रेंड नर्स हो-बुखार से पीड़ित छात्र को अलग कमरे में बैठाया जाए- सभी परीक्षा केंद्रों के वॉशरूम में हैंडवॉश, सैनिटाइजर, टिश्यूपेपर की व्यवस्था हो-डस्टबिन पूरी तरह से साफ होने चाहिए-परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते हुए और बाहर निकलते हुए समूह में ना रहें