CBSE Board Exam 2020: 10वीं और 12वीं की लंबित परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में होंगी आयोजित, जानिए कब करेगा बोर्ड रिजल्ट की घोषणा

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 21, 2020 10:05 IST2020-05-21T09:40:24+5:302020-05-21T10:05:17+5:30

CBSE exams and result 2020: कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में लंबित है। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के चलते उत्पन्न हुई कानून और व्यवस्था की स्थिति के चलते यहां परीक्षा स्थगित की गई थीं। 

CBSE exams and result 2020: 10th and 12th exams will be held at students' schools, Results likely to be declared in July end | CBSE Board Exam 2020: 10वीं और 12वीं की लंबित परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में होंगी आयोजित, जानिए कब करेगा बोर्ड रिजल्ट की घोषणा

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में आयोजित होंगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में आयोजित करवाई जाएंगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जुलाई के अंत में घोषित करेगा।  

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की लंबित परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है और परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच आयोजित कराई जाने वाली हैं। इस बीच बताया गया है कि बोर्ड (Central Board of Secondary Education) इन परीक्षाओं का रिजल्ट जुलाई में घोषित करेगा।  

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने गुरुवार को ऐलान किया है कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में आयोजित करवाई जाएंगी। उनकी परीक्षाएं बाहर के केंद्रों में आयोजित नहीं होंगी। साथ ही साथ उन्होंने बताया है कि जुलाई के अंत में रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। 

आपको बता दें, कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में लंबित है। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के चलते उत्पन्न हुई कानून और व्यवस्था की स्थिति के चलते यहां परीक्षा स्थगित की गई थीं। 

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक, संयम भारद्वाज ने बताया था कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं चार दिन तक चलेंगी। पहला पेपर सामाजिक विज्ञान का होगा, जबकि अगले दिन छात्रों की विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 10 जुलाई को हिंदी के दोनों पाठ्यक्रमों और 15 जुलाई को अंग्रेजी के दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 


छात्रों के लिए स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के बारे में भारद्वाज ने कहा था कि छात्रों को मास्क पहन कर परीक्षा केंद्रों पर आना होगा और उन्हें अपनी पानी की बोतलें स्वयं लानी होंगी। माता-पिता को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार नहीं है। सभी परिक्षार्थियों को सामाजिक दूरी के मानदंडों का कड़ाई से पालन करना होगा। 

कक्षा 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम दो भागों में होगा जिसमें पहला हिस्सा उत्तरपूर्वी दिल्ली की परीक्षाओं और दूसरा हिस्सा देश के अन्य स्थानों की लंबित परीक्षाओं के लिए होगा। उत्तरपूर्वी दिल्ली में भौतिकी की परीक्षा तीन जुलाई, अकाउंटेंसी (चार जुलाई), रसायन विज्ञान (छह जुलाई), अंग्रेजी (आठ जुलाई) और राजनीति विज्ञान (14 जुलाई) की परीक्षीआ आयोजित की जाएगी। 

इसके अलावा 15 जुलाई को उत्तरपूर्वी दिल्ली में कक्षा 12वीं की गणित, अर्थशास्त्र, इतिहास और जीव विज्ञान की परीक्षाएं होंगी। कक्षा 12वीं की गृह विज्ञान की परीक्षा एक जुलाई को आयोजित की जाएगी और अगले दिन हिंदी के दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा होगी। कक्षा 12वीं के व्यावसायिक अध्ययन की परीक्षा नौ जुलाई को होगी। इसके बाद 10 जुलाई को जैव प्रौद्योगिकी और 11 जुलाई को भूगोल की परीक्षा होगी। 

बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं केवल 29 मुख्य विषयों के लिए आयोजित करेगा जो प्रोन्नति और उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। इन परीक्षाओं की समय सारिणी कुछ इस तरह बनाई गई है ताकि 18-23 जुलाई को निर्धारित जेईई और 23 जुलाई को होने वाली नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं से पूर्व इन्हें संपन्न करा लिया जाए। 

Web Title: CBSE exams and result 2020: 10th and 12th exams will be held at students' schools, Results likely to be declared in July end

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे