लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: CBSE ने किया साफ, 10वीं के छूटे विषयों की नहीं होगी परीक्षा, 12वीं के पेपर्स पर असमंजस बरकरार

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 29, 2020 12:24 IST

CBSE बोर्ड ने अफवाहों के बीच ये बात साफ कर दी है कि 10वीं की छूटे विषयों की परीक्षा नहीं होगी, लेकिन अभी भी 12वीं के पेपरों पर सस्पेंस बरकरार रखा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देसीबीएसई बोर्ड ने साफ कर दिया है कि 10वीं बोर्ड की बची परीक्षा करवाना संभव नहीं है, जिसके कारण छात्रों को अब इंटरनल के आधार पर ही पास किया जाएगा12वीं के पेपर लॉकडाउन और आगे की स्थिति के हिसाब से प्लान होंगे।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए देश भर में हो रही तमाम बोर्ड परीक्षाओं को रोक दिया गया था। ऐसे में जहां एक ओर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कुछ समय पहले कहा था कि लॉकडाउन के बाद 12वीं कक्षा के उन्हीं विषयों के एग्जाम होंगे, जो कि जरुरी हैं। मगर 12वीं के पेपर कब होंगे, इसपर अभी सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, एक बार फिर सीबीएसई ने साफ किया है कि 10वीं की बची हुई परीक्षा नहीं ली जाएगी और छात्रों को इंटरनल एग्जाम के आधार पर पास कर दिया जाएगा। 

बता दें कि सीबीएसई द्वारा एक ट्वीट किया गया है, जिसमें यह बताया गया कि 10वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को लेकर पिछले कुछ दिनों से कई बातें सामने आ रही हैं। इसलिए एक बार फिर ये दोहराया जा रहा है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के 29 विषयों के लिए परीक्षा देने का बोर्ड का निर्णय, 1 अप्रैल 2020 के परिपत्र में जैसा उल्लिखित है, ठीक वैसा ही आगे किया जाएगा।

मालूम हो, बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम को लेकर सीबीएसई ने एक नई नीति बनाई थी। इस नीति के तहत बोर्ड ने तय किया था कि लॉकडाउन खुलने के बाद 10वीं और 12वीं के उन्हीं विषयों के एग्जाम कराएगा जो कि जरूरी हैं। इस तरीके से अब सिर्फ 12वीं के 29 विषयों के पेपर होंगे। लॉकडाउन खत्म होने के बाद ये तय किया जाएगा की एग्जाम कब से शुरू होंगे।

खबरों के अनुसार, 10वीं के जो एग्जाम रह गए थे उनमें कुछ ऐसे थे जो जरूरी विषयों के नहीं थे। वहीं 12वीं के कुछ जरुरी एग्जाम होने बाकी हैं। यही वजह है की बोर्ड ने तय किया है कि 12वीं के 29 विषयों के ही एग्जाम लॉकडाउन के बाद करवाए जाएंगे। हालांकि, सीबीएसई ने ये कहा है कि पेपर कब होंगे इसकी जानकारी 10 दिन पहले छात्रों को दे दी जाएगी। 

बोर्ड ने बदला परीक्षाओं का पैटर्न 

शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए बोर्ड ने परीक्षाओं का पैटर्न बदल दिया है। अब इस नए पैटर्न के मुताबिक, कक्षा 9 से 12 तक में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल 20 प्रतिशत होंगे। इसकी जानकारी सीबीएसई द्वारा मार्च में जारी किए गए एक सर्कुलर में दी गई थी। इस सर्कुलर के अनुसार, थ्योरी पेपर में 20 फीसदी ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) को शामिल किया गया है। इस तरीके से पेपर में 20 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल तो 10 प्रतिशत केस बेस्ड या सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड सवाल पूछे जाएंगे।

टॅग्स :कोरोना वायरससीबीएसईसीबीएसई 10वी रिजल्टसीबीएसई 12वी रिजल्टएजुकेशन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार के सरकारी स्कूलों में सामने आ रहा है गैस सिलेंडर घोटाला, राज्य के 22,838 स्कूलों ने नहीं लौटाए आईओसी को 45,860 सिलेंडर

भारतBihar Board Exam 2026 date sheet: बिहार बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, इंटर 2 फरवरी से, दसवीं की 17 फरवरी से होगी परीक्षा

कारोबारऐसी शिक्षा चाहते हैं जो करियर बनाने में सहायक हो?, 97 प्रतिशत भारतीय छात्र ने अध्ययन में किया खुलासा, विदेश में अध्ययन करने के लिए रोजगार, कार्य अनुभव और कौशल आवश्यक

भारतCBSE 10 and 12 Board Exam 2026 date: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की

भारतCBSE ने बदल दिया पूरा पैटर्न: रटंती विद्या पर नहीं, अब बच्चों का मूल्यांकन उनके सोचने, समझने और प्रयोग करने की क्षमता पर होगा आधारित

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना