केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 8 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन करेगा. यह सीटीईटी का 13वां सत्र होगा. सीबीएसई ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में ली जाएगी.
सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर 19 अगस्त से एक बुलेटिन उपलब्ध होगा जिस पर परीक्षा के पाठ्यक्रम, भाषाओं, पात्रता संबंधी मानक, परीक्षा शुल्क, परीक्षा केंद्र वाले शहरों और महत्वपूर्ण तारीखों का ब्यौरा होगा.
इच्छुक प्रतिभागी 19 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तारीख 18 सितंबर है और शुल्क का भुगतान 23 सितंबर को दोपहर तीन बज कर 30 मिनट तक किया जा सकता है.