CBSE CTET 2019: 18 अगस्त को आएगा सीबीएसई सीटेट का रिजल्ट, जानें ये खास बातें 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 16, 2019 06:53 AM2019-07-16T06:53:42+5:302019-07-16T06:53:42+5:30

CBSE CTET 2019: CBSE results on August 18, know these special things | CBSE CTET 2019: 18 अगस्त को आएगा सीबीएसई सीटेट का रिजल्ट, जानें ये खास बातें 

CBSE CTET 2019: 18 अगस्त को आएगा सीबीएसई सीटेट का रिजल्ट, जानें ये खास बातें 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसईकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के परीक्षा का परिणाम 18 अगस्त 2019 को जारी करेगा। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर परीक्षा परिणाम (CBSE CTET Results 2019) देख सकते हैं। बता दें कि सीटेट 2019 एग्जाम का आयोजन 7 जुलाई को किया जा रहा है। 

रिजल्ट से पहले अभ्यार्थी जान लें ये खास बातें...

- जुलाई में हुई इस परीक्षा में 14 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।
- सीबीएसई ने देश के 97 शहरों में 20 भाषाओं में सीटेट (CTET) परीक्षा आयोजित किया था।
- एग्जाम दो सेशन में आयोजित किया जाएगा। पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगा। दोनो पेपर हल करने के लिए आवेदकों को 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा।
- सीबीएसई सीटेट की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को 150 अंकों में से 90 अंक या यानी 60% की आवश्यकता होगी।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, कट-ऑफ 55 प्रतिशत है जो 150 में से लगभग 82 अंकों पर होगा।  

जानें कैसे देखें सीबीएसई सीटेट का रिजल्ट (CBSE CTET Results 2019)

- अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। 
- होमपेज पर 'CBSE CTET JULY EXAM Results 2019' के लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद उम्मीदवारों पूछे गए डिटेल्स जैसे नाम, अप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें। 
- कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर शो करेगा।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए डाउनलोड करें। 

 

Web Title: CBSE CTET 2019: CBSE results on August 18, know these special things

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे