CBSE:10वीं की गणित और 12वीं की इकोनॉमिक्स परीक्षा रद्द, छात्रों को फिर से देना होगा पेपर
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 28, 2018 15:53 IST2018-03-28T15:42:33+5:302018-03-28T15:53:08+5:30
केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र (Economics) और 10वीं की गणित (Maths) की परीक्षाएं दोबारा आयोजित कराएगी।

CBSE Board Exams 2018
नई दिल्ली, 28 मार्च: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं और 10वीं की एक-एक विषयों की परीक्षा फिर से आयोजित कराने का फैसला किया है। सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र (Economics) और 10वीं की गणित (Maths) की परीक्षाएं दोबारा आयोजित कराएगी। खबरों के मुताबिक परीक्षा अप्रैल में होगी। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप सीबीएसई के अधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर ले सकते हैं।
सीबीएसई के परीक्षा के नियंत्रक के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा की सत्यता को बनाए रखने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है। विद्यार्थियों की निष्पक्षता के हित में, बोर्ड ने परीक्षाओं का पुनर्निश्चय करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी। सीबीएसई ने बताया है कि परीक्षा की तारीख की घोषणा एक सप्ताह के भीतर वेबसाइट पर कर दी जाएगी।
CBSE will conduct re-examination of Maths paper for class X and Economics paper of class XII. #boardexamspic.twitter.com/RCOwqRt6EZ
— ANI (@ANI) March 28, 2018
गौरतलब है कि बुधवार को ट्विटर पर गणित का पेपर लीक होने के बाद यह फैसला लिया गया है। कुछ दिनों पहले सीबीएसई के अकाउंट्स के पेपर लीक होने की भी बात सामने आई थी। इसके बाद 10 वीं की गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र पेपर के बारे में ऐसी ही बात सामने आई थी। हालांकि सीबीएसई ने अकाउंट्स के पेपर लीक होने की बात से इनकार किया था। सीबीएसई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी सेंटरों पर पेपर के लिफाफे पर लगी सील सही स्थिति में थी और कहीं से भी पेपर लीक नहीं हुआ था।