सीबीएसई जल्द ही 10 वीं कक्षा की कम्पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन की जाएगी. जिन छात्रों ने दसवीं की कंपार्टमेंट की परीक्षा दी थी वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं.
सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइटcbseresults.nic.in, cbse.nic.in और results.gov.in पर परिणाम जारी किया जायेगा.
सीबीएसई बोर्ड आम तौर पर दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट अगस्त महीने में जारी करता है लेकिन इस साल परिणाम थोड़ा जल्दी घोषित किया जायेगा. अभी तक कोई भी आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है.
सीबीएसई ने हाल ही में 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है.
इस साल 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई, 2019 को किया गया और 15 दिन बाद 18 जुलाई, 2019 को रिजल्ट की घोषणा कर दी गई थी.
2019 में दसवीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन देश में कई जगहों पर 2 जुलाई, 2019 से 9 जुलाई, 2019 के बीच किया गया था.
इस साल 73, 205 छात्रों ने कंपार्टमेंट परीक्षा में हिस्सा लिया था. सीबीएसई ने रिजल्ट की घोषणा को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर अपडेट चेक कर सकते हैं.