CBSE बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की अब देख सकेंगे फोटो और प्रोफाइल

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 4, 2019 14:38 IST2019-11-04T14:38:44+5:302019-11-04T14:38:44+5:30

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की तस्वीर और प्रोफाइल बोर्ड वेबसाइट पर लगाई जाएगी। टॉपर की प्रोफाइल में उसके बारे में जानकारी और स्कूल का नाम भी अंकित रहेगा।

CBSE board will upload photo and profile of toppers on board website | CBSE बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की अब देख सकेंगे फोटो और प्रोफाइल

File Photo

Highlightsकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की पढ़ाई करने वाल छात्रों के लिए अच्छी खबर है।अगर वह बोर्ड परीक्षा में टॉप करते हैं तो उनकी बोर्ड वेबसाइट पर तस्वीर और प्रोफाइल लगाई जाएगी, जिसे वह आसानी से देख सकेंगे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की पढ़ाई करने वाल छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अगर वह बोर्ड परीक्षा में टॉप करते हैं तो उनकी बोर्ड वेबसाइट पर तस्वीर और प्रोफाइल लगाई जाएगी, जिसे वह आसानी से देख सकेंगे। यह नियम अगले साल से लागू किया जाएगा। 

खबरों के अनुसार, सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की तस्वीर और प्रोफाइल बोर्ड वेबसाइट पर लगाई जाएगी। टॉपर की प्रोफाइल में उसके बारे में जानकारी और स्कूल का नाम भी अंकित रहेगा। साथ ही साथ उसकी की उत्तर पुस्तिका को भी डाला जाएगा। 

बताया गया है कि टॉपर्स की जानकारी को बोर्ड की वेबसाइट पर एक साल तक रखा जाएगा क्योंकि अगले सत्र में आने वाले छात्र उत्तर पुस्तिका को देखकर लिखने के पैटर्न को आसानी से समझ सकेंगे।      

हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि बोर्ड टॉपर को हर कोई जान सके। इसके चलते छात्रों में उत्साह बढ़ेगा। 

बता दें कि अभी तक सीबीएसई की वेबसाइट बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों से संबंधित जानकारी नहीं होती थी, केवल रिजल्ट की सूचना को अपलोड किया जाता था।

Web Title: CBSE board will upload photo and profile of toppers on board website

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई