CBSE Board के छात्र रि-मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए यहां करें अप्लाई, जल्द होगा नोटिफिकेशन जारी

By धीरज पाल | Updated: May 31, 2018 15:59 IST2018-05-31T15:55:48+5:302018-05-31T15:59:33+5:30

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड ने इस साल आयोजित हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर चुका है। सीबीएसई बोर्ड ने 26 मई को 12वीं के नतीजे और 29 मई को 10वीं के नतीजे जारी किया था। सीबीएसई के छात्र अंको के पुन: मूल्यांकन के लिए ऐसे करें आवेदन।

CBSE Board Students apply here re-valuation of marks on cbse.nic.in | CBSE Board के छात्र रि-मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए यहां करें अप्लाई, जल्द होगा नोटिफिकेशन जारी

CBSE Board Revaluation| CBSE Board Verification of Marks | CBSE class 10th Revaluation marks

नई दिल्ली, 31 मई:  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड ने इस साल आयोजित हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर चुका है। सीबीएसई बोर्ड ने 26 मई को 12वीं के नतीजे और 29 मई को 10वीं के नतीजे जारी किया था। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  cbse.nic.in और cbseresults.nic.in  पर मौजूद है। बता दें कि परिणाम घोषित के बाद जल्द ही सीबीएसई बोर्ड दोनों कक्षाओं की पुनर्मूल्यांकन के कार्य शुरू कर देगा। दोबारा से अपने अंको के मूल्याकंन के लिए छात्र cbse.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि सीबीएसई के छात्र  अंकों के पुन: मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के तरीके व प्रक्रिया। 

सीबीएसई के छात्रों और उनके परिजनों के जानकारी के लिए बता दे कि सीबीएसई पेपर की दोबार जांच नही करता है। सीबीएसई बोर्ड के केवल अंकों की दोबारा से जांच करता है। जैसे कि अगर रिजल्ट की कॉपी में गलती से अंक की त्रुटि हो गई तो उसे दोबारा से सुधारा जाएगा। इसके लिए छात्रों के पास रिजल्ट की फोटोकॉपी होना अनिवार्य है। अगर छात्र के पास रिजल्ट की फोटो कॉपी नहीं है तो वे छात्र पुन: अंको के मूल्याकंन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। ताजा खबरों के मुताबिक अगले सप्ताह से दोबारा मूल्यांकन के लिए सीबीएसई बोर्ड नोटिफिकेशन जारी करेगी। सीबीएसई बोर्ड के छात्र अंकों के पुन: मूल्यांकन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in ऑनलाइन कर सकते हैं।

Cbse.nic.in  पर ऐसे भरें पून:मूल्यांकन का फार्म 

सीबीएसई बोर्ड के छात्र पुनर्मूल्यांकन के आवेदन के लिए (Apply for Verification) के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपको दोनों कक्षाओं के लिए (Apply for CBSE 10 CLASS & Apply for CBSE 12 CLASS) अलग-अलग लिंक दिया जाएगा। इसके बाद आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा। इसके लिए कुछ रुपये आपको शुल्क के रूप में भुगतान करना पड़ेगा। जिन छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

English summary :
CBSE Board 10th & 12th Marks Revaluation: After CBSE Board 10th & 12th results are announced, CBSE board will soon start the re-evaluation of both the classes. Students can apply at cbse.nic.in for evaluation of their marks again.


Web Title: CBSE Board Students apply here re-valuation of marks on cbse.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे