सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए जारी किए 7 जरूरी निर्देश, हुई चूक तो नहीं मिलेगी एग्जाम की परमिशन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 11, 2019 05:52 PM2019-02-11T17:52:11+5:302019-02-11T17:52:11+5:30

उम्मीदवार CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर बोर्ड से जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं, इस साल लगभग 28 लाख परीक्षार्थी CBSE बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले हैं

CBSE board exam guidelines for exam 7 Most Important Rules for examination | सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए जारी किए 7 जरूरी निर्देश, हुई चूक तो नहीं मिलेगी एग्जाम की परमिशन

सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए जारी किए 7 जरूरी निर्देश, हुई चूक तो नहीं मिलेगी एग्जाम की परमिशन

सेट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परिक्षाएं जल्द शुरू होने वाली है। CBSE बोर्ड ने नियमों में किये गए बदलावों को लेकर अभ्यर्थियों को सूचना दी है। नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़े। उम्मीदवार CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर बोर्ड से जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं। इस साल लगभग 28 लाख परीक्षार्थी CBSE बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले हैं।

नियमों में किये गए बदलाव

1.CBSE बोर्ड ने रेगुलर छात्रों के लिए यूनीफॉर्म को लेकर सख्त आदेश दिए है। अगर अभ्यर्थी ने ड्रैस सही तरीके से नहीं पहनी हैं, तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं बैठने दिया जाएगा।

2.परीक्षा के समयानुसार 10 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

3.एडमिट कार्ड पर प्रिंसीपल के हस्ताक्षर के अलावा पैरेंटस के भी हस्ताक्षर अनिवार्य है। अगर हस्ताक्षर नहीं है तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।

4.परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की लिखित पर्ची, मोबाइल, पर्स और डिजीटल घड़ी का प्रवेश निषेध है।

5.प्रत्येक उम्मीदवार परीक्षा हॉल में पेन और स्टेशनरी ले जा सकते हैं।

6.इसके अलावा स्कूल का पहचान कार्ड और एडमिट कार्ड ले जाना जरुरी है। इसके आधार पर ही आपको परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश मिल सकेगा।

7.जिन उम्मीदवारों को डायबिटीज से जुड़ी शिकायत है वो स्नैक्स भी ले जा सकते है।   

 

Web Title: CBSE board exam guidelines for exam 7 Most Important Rules for examination

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे