सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साल 2020 में आयोजित 12वीं एग्जाम में बड़ा बदलाव किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से आयोजित की जाएगी। इससे पहले CBSE की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होनी थी। बता दें कि साल 2019 में बोर्ड ने यूनिवर्सिटी एडमिशन को ध्यान में रखते हुए बोर्ड एग्जाम में बदलाव किया था।
वहीं, वोकैशनल परीक्षाये अपने टाइम से आयोजित की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड 12वीं 2020 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर संबंधित डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि सीबीएसई बोर्ड 2020 एग्जाम के लिए फुल डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी तक नहीं जारी किया है।
टाइम्स नॉउ की खबर के मुताबिक, साल 2020 के बोर्ड एग्जाम के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने से पहले ही बोर्ड की ओर से डेटशीट तैयार की जा चुकी है। बोर्ड अब डेटा मिलान करने की प्रक्रिया में है और जल्द ही टाइम टेबल जारी करने किए जाने की उम्मीद है।
सीबीएसई बोर्ड ने पिछले वर्ष यानी कि 2019 की परीक्षा में पेपर लीक जैसी स्थिति से बचने के लिए इंस्क्रिप्टेड पेपर का इस्तेमाल बैक-अप के तौर पर किया था। आपको बता दे कि 2018 में 10वीं और 12वीं पेपर लीक होने की वजह से बोर्ड की काफी किरकिरी हुई थी।