सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड ने साल 2019 की परीक्षाओं ने कि लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। रेगुलर छात्रों के रोल नंबर को स्कूल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.nic.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने संबंधित स्कूल या संस्थान से संपर्क बनाए रखना होगा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि फिलहाल सिर्फ 10वीं कक्षा के एडमिट कार्ड जारी हुए हैं 12वीं के नहीं। लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड दोनों कक्षाओं के एडमिट कार्ड एकसाथ जारी कर दिए हैं। आइये जानते है कुछ जरूरी बातें जो आपको रोल नंबर और एडमिट कार्ड लेते वक्त ध्यान में रखनी हैं।
- एडमिट कार्ड में आपके स्कूल के प्रिंसिपल के हस्ताक्षर होने जरूरी हैं।
- एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं।
- अपने चुने हुए विषय और सब्जेक्ट कोड़ को क्रॉस चेक कर लें।
- एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारियां जांच लें और अपनी फोटो का मिलान कर लें।
गौरतलब है कि बिना हस्ताक्षर और साइन के एडमिट कार्ड को परीक्षा हाल में अनुमति नहीं मिलेगी। रोल नंबर में दी गई पूरी जानकारी को सही तरीके से लिखे। एडमिट कार्ड पर फोटो लगाने के बाद तस्वीर पर स्कूल की मुहर लगाना न भूलें, अन्यथा आपको एग्जाम हॉल में बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।