CBSE 2020: पेपर लीक से बचने के लिए सीबीएसई का फैसला, कोड भाषा में एग्जाम सेंटर पर भेजा जाएगा प्रश्न पत्र
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 14, 2019 14:23 IST2019-10-14T14:23:15+5:302019-10-14T14:23:15+5:30
मालूम हो कि 2018 की बोर्ड परीक्षा में कई विषयों की परीक्षा लीक होने के कारण बोर्ड को कैंसिल करनी पड़ी थी। वहीं, परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक परीक्षा में पादर्शिता लाने के लिए यह किया जा रहा है।

CBSE 2020: CBSE decision to paper leak, question paper will be sent to exam center in code language
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साल 2020 में आयोजित होने वाले सीबीएस की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक न होने पाए इसके लिए बदलाव किया है। हिंदुस्तान वेबसाइट के मुताबिक साल सीबीएसई 2020 के एग्जाम के दौरान प्रश्नपत्रों को ऑनलाइन ही परीक्षा केंद्र में भेजेगा। ताकि सीबीएसई की गरिमा और पारदर्शिता पर आंच ना आ सके।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार सीबीएसई ने एनक्रिप्टेड प्रश्नपत्र तैयार कर रहा है। ये प्रश्नपत्र कूट भाषा (कोड) में रहेंगे। मालूम हो कि पिछले साल सीबीएसई में प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें आई थी। बता दें कि बोर्ड 10वीं व 12वीं मिलाकर 25 विषयों का एनक्रिप्टेड प्रश्नपत्र तैयार कर रहा है।
बताया जा रहा है कि प्रश्नपत्रों को जिस केंद्र को भेजा जायेगा, वहीं के केंद्राधीक्षकों को कूट भाषा पहचानने की जानकारी बोर्ड द्वारा दी जायेगी।
मालूम हो कि 2018 की बोर्ड परीक्षा में कई विषयों की परीक्षा लीक होने के कारण बोर्ड को कैंसिल करनी पड़ी थी। वहीं, परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक परीक्षा में पादर्शिता लाने के लिए यह किया जा रहा है। हालांकि इसमें इंटरनेट की जरुरत होती हैं। इस कारण उसी स्कूल में केंद्र बनाया जाता है जहां पर इंटरनेट की व्यवस्था होती है।