CBSE 12th Results 2018: DTC बस ड्राइवर का बेटा प्रिंस बना टॉपर, दिल्ली के सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 27, 2018 09:30 IST2018-05-27T09:30:35+5:302018-05-27T09:30:35+5:30
प्रिंस की इस सफलता के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बधाई दी है।

CBSE 12th Results 2018: DTC बस ड्राइवर का बेटा प्रिंस बना टॉपर, दिल्ली के सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
नई दिल्ली, 27 मईः अगर आपके पास कठिन परिश्रम करने की इच्छाशक्ति है तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और आप न केवल खुद का बिल्क पूरे परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ किया है दिल्ली के एक छात्र ने, जिसने अपने पूरे परिवार का गर्व से सीना चौड़ा कर दिया है। दरअसल, सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन (CBSE) ने 12वीं की परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी किया, जिसमें दिल्ली के डीटीसी बस चलाने वाले ड्राइवर के बेटे ने पहला स्थान हासिल कर टॉप किया है। छात्र का नाम प्रिंस कुमार है और वह दिल्ली के सरकारी स्कूलों के साइंस स्ट्रीम में टॉपर है।
उसकी इस सफलता के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'बहुत गर्व का पल है, दिल्ली सरकार के स्कूलों के साइंस स्ट्रीम के टॉपर प्रिंस कुमार को बधाई देता हूं'
ये भी पढ़ें-CBSE 12th Results 2018: Cbse.nic.in बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यहाँ और ऐसे देखें रिजल्ट
आगे उन्होंने ट्वीट में लिखा कि डीटीसी बस चालक के बेटे ने 97 फीसदी मार्क्स पाए हैं। उसने गणित में 100 में से 100, इकोनॉमिक्स में 99 और केमेस्ट्री में 98 मार्क्स पाए हैं।
Very proud moment, just congratulated Prince Kumar,topper of Delhi Govt school, Science stream in Class 12,
— Manish Sisodia (@msisodia) May 26, 2018
Son of a DTC bus driver has got 97% with 100/100 in Maths, 99/100 Eco, 98/100 in Chemistry #DelhiEducationRevolutionpic.twitter.com/IeaxhNpX9m
वहीं, उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट इस साल भी प्राइवेट स्कूलों से आगे रहा है। सभी को बधाई। सरकारी स्कूलों के छात्रों व अध्यापकों ने अपने पिछले साल के रिजल्ट से भी 2.37% ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है।'
दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट इस साल भी प्राइवेट स्कूलों से आगे रहा है। सभी को बधाई।
— Manish Sisodia (@msisodia) May 26, 2018
सरकारी स्कूलों के छात्रों व अध्यापकों ने अपने पिछले साल के रिज़ल्ट से भी 2.37% ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। #शिक्षित_राष्ट्र_समर्थ_राष्ट्र#TeamEducationDelhi#DelhiEducationRevolution
आपको बता दें, इस साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा के लिए कुल 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण किया था। यह परीक्षा देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर कराई गई थी। परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म होनी थी, लेकिन आखिरी पेपर फिजिकल एजुकेशन कादेश के कई हिस्सों में लीक हो गया था, जिसके बाद उसको रद्द करना पड़ा था।
25 अप्रैल को इकनॉमिक का पेपर फिर से कराया गया था। अनुमान लगाया जा रहा था कि बोर्ड 12वीं के रिजल्ट (12th Result 2018 CBSE Board) में देरी कर सकता है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ है। मालूम हो कि इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई थीं, जो 13 अप्रैल 2018 तक चलीं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें