CBSE 12th Results 2018: Cbse.nic.in बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यहाँ और ऐसे देखें रिजल्ट

By रामदीप मिश्रा | Published: May 26, 2018 12:22 PM2018-05-26T12:22:56+5:302018-05-26T12:31:18+5:30

CBSE Result 2018: इस साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा के लिए कुल 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण किया था। यह परीक्षा देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर कराई गई थी। सीबीएसई १२वीं के स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या अन्य वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अब अपना परिणाम देख सकते है। 

Check cbse.nic.in & cbseresults.nic.in for CBSE Board Class 12th XII Exam Results 2018 | CBSE 12th Results 2018: Cbse.nic.in बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यहाँ और ऐसे देखें रिजल्ट

CBSE 12th Results 2018 | CBSE Board Results 2018 | CBSE Results 2018

नई दिल्ली, 26 मईः सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन (CBSE) ने 12वीं की परीक्षा का परिणाम (CBSE 12th Result 2018) घोषित कर दिया है। छात्र अपना 12वीं कक्षा रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड (12th Result CBSE Board) की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके लिए वे cbse.nic.in  या अन्य वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर भी अपना सीबीएसई रिजल्ट 2018 (CBSE Results 2018) देख सकते हैं। बता दें,  सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट (CBSE Class 12th Result 2018) घोषणा की जानकारी  ट्विटर के जरिए शिक्षा मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने गुरुवार को घोषणा की थी। 

चार हजार 138 केंद्रों पर कराई गई थी परीक्षा-

इस साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा के लिए कुल 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण किया था। यह परीक्षा देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर कराई गई थी। परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म होनी थी, लेकिन आखिरी पेपर फिजिकल एजुकेशन कादेश के कई हिस्सों में लीक हो गया था, जिसके बाद उसको रद्द करना पड़ा था। 25 अप्रैल को इकनॉमिक का पेपर फिर से कराया गया था। अनुमान लगाया जा रहा था कि बोर्ड 12वीं के रिजल्ट (12th Result 2018 CBSE Board) में देरी कर सकता है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ है। मालूम हो कि इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई थीं, जो 13 अप्रैल 2018 तक चलीं। 

सीबीएसई बोर्ड 12वीं का यहां देखें रिजल्ट (CBSE Board Class 12th Result 2018)

1. छात्र सीबीएसई बोर्ड  की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in  या अन्य वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं। 

2. होम स्क्रीन पर सीबीएसई रिजल्ट 2018 लिंक पर क्लिक करें (CBSE Result 2018)।   

3. रोल नंबर, नाम, रजिस्ट्रेशन या पूछी गई जानकारियां भरें।

4.  स्क्रीन पर मौजूद सीबीएसई रिजल्ट (CBSE XII Result / CBSE 12th Result 2018) की कॉपी को डाउनलोड कर कर उसका प्रिंट आउट ले लें। 

वेबसाइट के साथ ही इन चार तरीकों से देख सकते हैं रिजल्ट (CBSE Result 2018)

CBSE की आधिकारिक वेबसाइट- स्टूडेंट्स अपने स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (CBSE 12th Result 2018) चेक कर सकते हैं।

SMS- स्टूडेंट्स एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए प्रति एसएमएस 50 पैसे निर्धारित किए गए है।

डिजीलॉकर- स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अकाउंट डिटेल्स भेजे जाएंगे। इस सुविधा से आप  CBSE Board Results 2018 का मार्कशीट अपने लॉकर में पा सकेंगे।

IVR- स्टूडेंट्स आईवीआर सिस्टम के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके तहत आप कॉल करके अपना रिजल्ट जान पाएंगे। इसके लिए प्रति रोलनंबर प्रति मिनट 30 पैसे की राशि निर्धारित की गई है।

गूगल  से देखें CBSE के 12वीं के नतीजे- 
छात्र google.com वेबसाइट को लॉगइन करें।  इसके बाद CBSE 10 and 12 Results 2018 कीवर्ड सर्च करें। एक नई विंडो ओपेन होगी, वहां रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट उपलब्ध होगा। 

English summary :
CBSE Result 2018: Central Board of Secondary Education (CBSE) has announced the CBSE 12th Results 2018 / CBSE Board Class 12th XII Result 2018 today on cbse.nic.in and cbseresults.nic.in. Students can log in websites and check their CBSE Board Result 2018.


Web Title: Check cbse.nic.in & cbseresults.nic.in for CBSE Board Class 12th XII Exam Results 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे