सीबीएसई अकाउंटेंसी एग्जाम 2020 का आयोजन 5 मार्च को किया गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)ने इस एग्जाम को आयोजन किया। इस परीक्षा में हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 98 फीसदी से ज्यादा छात्र शामिल हुए। बुधवार (4 मार्च) को भी साइंस के पेपर में 97.8 फीसदी छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि सीबीएसई अकाउंटेंसी बोर्ड परीक्षा में पूछे गए सवाल सीबीएसई की ओर से जारी किए सैंपल पेपर से मिलता जुलता है।
3 घंटे का हुआ पेपर
पेपर सॉल्व करने के लिए छात्रों को तीन घंटे का समय मिला था। पेपर में कुल तीन सेक्शन थे। जो A, B, C पार्ट में बंटे थे। पहले और दूसरे पार्ट के सवाल को हल करना अनिवार्य था जबकि तीसरे पार्ट के दो हिस्से थे। C पार्ट में सिर्फ एक हिस्से को हल करना था।
कोरोना वायरस का भी था खतरा
सीबीएसई ने सभी छात्रों को सुझाव दिया था की थी कि वो मास्क पहनकर आएं और एग्जाम रूम में घुसने से पहले सेनिटाइज जरूर करें। सीबीएसई 10वीं डेटशीट के अनुसार अब सीबीएसई 10वीं के छात्रों के लिए अगली महत्वपूर्ण परीक्षा गणित और सामाजिक विज्ञान की है। सीबीएसई 12वीं के छात्रों के लिए अगली महत्वपूर्ण परीक्षा राजनीति शास्त्र (पॉलिटिकल साइंस), रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री), अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स), जीव विज्ञान (बॉयोलाजी) की है।