CBSE Class 10th Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीट कर जानकारी दी। इस साल 10वीं के रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है। वहीं कुल मिलाकर 91.46 फीसदी छात्र-छत्राएं पास हुए हैं। पिछले साल 91.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in. पर जाकर भी देख सकते हैं।
इस साल सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 18 लाख, 73 हजार, 15 छात्र बैठे थे, जिनमें से 17 लाख, 13 हजार, 121 छात्र पास हुए हैं। परीक्षा करवाने के लिए बोर्ड ने 5377 केंद्र बनाए थे। इस साल सबसे ज्यादा छात्र त्रिवेंद्रम में पास हुए हैं। यहां 99.28 फीसदी, चैन्नई में 98.95 फीसदी, बेंगलुरू में 98.23 फीसदी, पुणे में 98.05 फीसदी और अजमेर में 96.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
इस साल छात्राों के रिजल्ट में हुआ और सुधार
इस साल 93.31 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं, जबकि छात्र 90.14 फीसदी पास हुए हैं। छात्रों के मुकाबले छात्राएं 3.17 फीसदी ज्यादा पास हुई हैं। पिछले साल भी छात्राओं ने बाजी मारी थी। उनका रिजल्ट इस बार और बेहतर हुआ है। वहीं, छात्रों का रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले साल छात्र 90.14 और छात्राएं 92.45 फीसदी पास हुईं थीं।
कोरोना की वजह देरी से जारी हुआ रिजल्ट
सीबीएसई ने लगभग सभी मुख्य विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन लागू होने से पहले पूरी करवा ली थीं। 10वीं की परीक्षा में जो छात्र सभी पेपरों में उपस्थित नहीं हो सके उनके परिणाम बोर्ड की ओर से जारी किए गए मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर घोषित किए जाएंगे। इस साल 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी को शु्रू हुईं थीं और उन्हें 29 मार्च को समाप्त होना था, लेकिन इसी दौरान 25 मार्च को देश में कोविड-19 महामारी की वजह से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। बाद में बोर्ड ने शेष परीक्षाओं को रद्द कर दिया और रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया।
12वीं में नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए, जिसमें इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत अधिक रहा। 12वीं कक्षा में क्षेत्रवार त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.67 रहा। सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष मेधा (मेरिट) सूची जारी नहीं करने का निर्णय लिया है।
CBSE Class 10th Result 2020: एसएमएस के जरिए छात्र ऐसे देखें रिजल्ट
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल में एसएमएस बॉक्स खोलें।
स्टेप 2- इसके बाद वे
स्टेप 3- छात्र अपना मैसेज 7738299899 पर भेज दें।
स्टेप 4- कुछ ही पलों में रिजल्ट आपके मोबाइल पर दिखाई देगा।
CBSE Class 10th Result 2020: यहां देखें 10वीं का रिजल्ट
स्टेप 1- स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या अन्य वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- स्टूडेंट्स होम स्क्रीन पर रिजल्ट (CBSE Board 10th Result 2020) लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रोल नंबर, नाम, रजिस्ट्रेशन या पूछी गई जानकारियां भरें।
स्टेप 4- स्क्रीन पर मौजूद रिजल्ट (CBSE 10th Result 2020 की कॉपी को डाउनलोड कर कर उसका प्रिंट आउट ले लें।