CBSE Class 10th Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जोकि आज खत्म होने जा रहा है। CBSE आज 10वीं के रिजल्ट की घोषणा दोपहर तक करेगा। रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान खुद मानव विकास संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने किया। 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in. पर जाकर देख सकते हैं।
बता दें कि इस साल 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी को शु्रू हुईं थीं और उन्हें 29 मार्च को समाप्त होना था, लेकिन इसी दौरान 25 मार्च को देश में कोविड-19 महामारी की वजह से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। बाद में बोर्ड ने शेष परीक्षाओं को रद्द कर दिया और रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया।
इस वर्ष कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 16 लाख छात्रों ने भाग लिया। सीबीएसई ने लगभग सभी मुख्य विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन लागू होने से पहले पूरी करवा ली थीं। 10वीं की परीक्षा में जो छात्र सभी पेपरों में उपस्थित नहीं हो सके उनके परिणाम बोर्ड की ओर से जारी किए गए मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर घोषित किए जाएंगे।
इस साल 12वीं में नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए, जिसमें इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत अधिक रहा। 12वीं कक्षा में क्षेत्रवार त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.67 रहा । सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष मेधा (मेरिट) सूची जारी नहीं करने का निर्णय लिया है ।
इस साल 12वीं में 88.78 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए
सीबीएसई द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष 12वीं कक्षा में कुल 88.78 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि 2019 में 83.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। यानी, पिछले साल की तुलना में इस साल 5.38 प्रतिशत अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए। इस साल लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.15 रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.19 रहा। ट्रांसजेंडर का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.67 दर्ज किया गया। 12वीं कक्षा की परीक्षा में 38,686 छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले, जबकि 1,57,934 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
CBSE Class 10th Result 2020: यहां देखें 10वीं का रिजल्ट
स्टेप 1- स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या अन्य वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- स्टूडेंट्स होम स्क्रीन पर रिजल्ट (CBSE Board 10th Result 2020) लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रोल नंबर, नाम, रजिस्ट्रेशन या पूछी गई जानकारियां भरें।
स्टेप 4- स्क्रीन पर मौजूद रिजल्ट (CBSE 10th Result 2020 की कॉपी को डाउनलोड कर कर उसका प्रिंट आउट ले लें।