CBSE 10th Result 2019: सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित करने नहीं जा रहा है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से आधिकारिक ऐलान किया गया है। साथ ही साथ कहा गया है कि बोर्ड रिजल्ट को जारी करने की तारीख का विधिवत रूप से ऐलान करेगा। बता दें स्टूडेंट्स सीबीएसई का रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
CBSE ने कहा- आज नहीं आएगा रिजल्ट
CBSE की जनसंपर्क अधिकारी रामा शर्मा ने बताया है कि सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम आज घोषित होने के बारे में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक खबर प्रसारित हो रही हैं। सभी प्रधानाचार्यों, छात्रों, अभिभावकों और आमजन को बताया जा रहा है कि सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम आज घोषित नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में बोर्ड आधिकारि रूप से रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान करेगा।
CBSE ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर सभी को किया सरप्राइज
इससे पहले शनिवार से लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि CBSE आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर देगा, जिन खबरों का बोर्ड ने खंडन कर दिया है। बता दें कि सीबीएसई ने 10वीं 2019 की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की थी। बोर्ड ने छात्रों को सरप्राइज देते हुए 12 वीं का परिणाम 2 मई को ही घोषित कर दिया था। CBSE ने गुरुवार को 12वीं के नतीजे घोषित किए जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी है। 79.40 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 88.70 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई। कुल रिजल्ट 83.4 फीसदी रहा।
CBSE 10th Result ऐसे करें चेक 1-cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं।
2- Secondary School Examination (Class-X) 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
3- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड डालें।
4- सबमिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।