केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic. in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इससे पहले सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे शुक्रवार को जारी किए थे।
सीबीएसई दसवीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 22 से 28 सितंबर और 12वीं 22 से 29 सितंबर को कराई गई थी। सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में इस बार 149726 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 82903 यानी 56.55% स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए हैं। 12वीं के 87,651 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई थी।
Check CBSE Compartment 10th resultसीबीएसई 10वीं के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट पर जाएंइसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करेंयहां आप रोल नंबर के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।