CBSE 10th 12th Exams 2020: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अफवाह फैलाने वालों को दी चेतावनी, छात्रों और अभिभावकों से कहा- घबराएं नहीं
By ज्ञानेश चौहान | Updated: January 25, 2020 19:37 IST2020-01-25T19:37:03+5:302020-01-25T19:37:03+5:30
बोर्ड का कहना है कि अफवाह फैलाने जैरी गतिविधियों में शामिल शरारती तत्वों को चेतावनी दी जाती है कि वे इस गैरकानूनी गतिविधि से दूर रहें। अगर सीबीएसई के संज्ञान में ऐसी सूचना आती है तो वह तत्काल जरूरत और कानून के अनुरूप कार्रवाई करेगा।

CBSE 10th 12th Exams 2020: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अफवाह फैलाने वालों को दी चेतावनी, छात्रों और अभिभावकों से कहा- घबराएं नहीं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं को लेकर अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों को चेतावनी दी है। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में फैलाई जा रही फेक न्यूज, निराधार सूचनाओं को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से कहा है कि फेक न्यूज पर ध्यान न दें और घबराएं नहीं। बोर्ड का कहना है कि कुछ अवांछित तत्व अफवाह फैलाने के लिए यू ट्यूब, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंच का सहारा ले रहे हैं लेकिन इन पर यकीन न करें।
बोर्ड का कहना है कि अफवाह फैलाने जैरी गतिविधियों में शामिल शरारती तत्वों को चेतावनी दी जाती है कि वे इस गैरकानूनी गतिविधि से दूर रहें। अगर सीबीएसई के संज्ञान में ऐसी सूचना आती है तो वह तत्काल जरूरत और कानून के अनुरूप कार्रवाई करेगा।
बोर्ड का कहना है कि सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी। साथ ही 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 30 मार्च 2020 को समाप्त होगीं। परीक्षा के आयोजन में किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए बोर्ड ने सारी तैयारियां कर ली हैं।