10वीं बोर्ड के परीक्षा के कुछ दिन पहले, CBSE ने पासिंग मार्क्स में किया ये बड़ा बदलाव
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 3, 2018 03:26 IST2018-03-03T03:26:00+5:302018-03-03T03:26:00+5:30
CBSE ने यह भी साफ कर दिया है कि यह नियम इसी बार 2018 के होने वाले परीक्षा से लागू होगा।

10वीं बोर्ड के परीक्षा के कुछ दिन पहले, CBSE ने पासिंग मार्क्स में किया ये बड़ा बदलाव
नई दिल्ली, 3 मार्च; CBSE ने बोर्ड परीक्षा के पहले पासिंग मार्क्स में बड़ा बदलाव किया है। इसके अनुसार छात्रों को ओवरऑल पास होने के लिए 33 फीसदी अंक लाने होंगे। इस अंक में इंटरनल एसेसमेंट और थियोरी के नंबर भी जुड़े रहेंगे। पासिंग मार्क्स में हुआ यह बदलाव मुख्य रूप से 10वीं के छात्रों के लिए होगा।
CBSE के मुताबिक यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को राहत मिल सके। CBSE ने यह भी साफ कर दिया है कि यह नियम इसी बार 2018 के होने वाले परीक्षा से लागू होगा। बता दें कि यह नियम सभी अतिरिक्त विषयों पर भी लागू होगा। अलग-अलग विषय में अलग से पास करने का नियम इस कोर्स पर लागू नहीं होगा। इसके बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आप CBSE की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
गौरतलब है 10वीं और 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होने वाले हैं। 10वीं के लिए लड़की ने 6,71,103 और लड़कों ने 9,67,325 पंजीकरण करवाया है। वहीं 12वीं के लिए लड़की ने 4,95,899 और लड़कों ने 6,90,407 पंजीकरण करवाया है।