राजस्थान, 7 अप्रैल: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईआर) की परीक्षा 10वीं और 12वीं इंटरमीडिए के छात्र अपने रिजल्ट का इंतराज कर रहे हैं। बीएसईआर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जून और 12वीं (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट मई में परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा कर सकती है। हाल ही खबरों की मानें तो राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है। वहीं बीएसईआर 12वीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो चुकी है। खबरों की मानें जल्द ही बीएसईआर बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर सकती है। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
बीएसईआर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जून और 12वीं के कॉपियों का मूल्यांकन शुरू
बता दें कि बीएसईआर बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 मार्च से शुरू की गई जो 26 मार्च तक चली। वहीं बीएसईआर राजस्थान बोर्ड की 12 वीं कक्षा की परीक्षा 8 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित हुई। बीएसईआर बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट जून और 12वीं का मई में आने की संभावना है। बीएसईआर बोर्ड ने छात्र/छात्राओं पर नकल पर नकेल कसने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया था। अराजतक तत्वों और नकल के लिए बीएसईआर बोर्ड ने हर कमरों में सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम किया गया था। पूरे राज्यभर में 5,507 परीक्षा केंद्र मुहैया कराया गया था।
छात्र ऐसे चेक करें रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईआर) 10वीं और 12वीं के छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र इस वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां भर रिजल्ट देख सकते हैं।