BSEB Model Paper 2019: जारी हुआ मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का मॉडल पेपर, इन आसान स्टेप्स में करें डाउनलोड
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 19, 2018 15:51 IST2018-11-19T15:51:24+5:302018-11-19T15:51:24+5:30
Bihar School Examination Board 2019 Model Paper 2019 download (BSEB): बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in है। यहां से छात्र साल 2019 में होने वाले 10वीं और 12वीं एग्जाम की सभी संबंधित जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

BSEB Model Paper 2019: जारी हुआ मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का मॉडल पेपर, इन आसान स्टेप्स में करें डाउनलोड
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथियों के एलान के बाद अब मॉडल पेपर भी जारी कर दिया है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा अगले साल 2019 में होनी है। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 12वीं का एग्जाम 6 फरवरी से शुरू होगा दो 16 फरवरी तक समाप्त हो जाएगी। वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होगी। परीक्षा की तिथियों के एलान के बाद से छात्र मॉडल पेपर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मॉडल पेपर बिहार बोर्ड के द्वारा हर साल जारी किया जाता है। परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के आधार पर ही मॉडल पेपर जारी किया जाता है।
बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in है। यहां से छात्र साल 2019 में होने वाले 10वीं और 12वीं एग्जाम की सभी संबंधित जानकारियां हासिल कर सकते हैं।
Bihar Board Model Paper 2019 ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं का मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए स्टूडेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : उसके बाद मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथियों और मॉडल पेपर को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। आप अपनी जरुरत के अनुसार दोनों में से किसी एक पर क्लिक कर सकते हैं।
स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर सभी विषयों के मॉडल पेपर खुल जाएंगे।
स्टेप 5 : आप किसी भी विषय के लिंक पर क्लिक करें, आपकी स्क्रीन पर मॉडल पेपर खुल जाएगा।
स्टेप 6 : आप मॉडल पेपर की पीडीएफ को भी डाउनलोड कर सकते हैं।