BSEB Bihar Board 10th Matric Result 2018: 3 दिन बाद खत्म होगा 17.70 लाख छात्रों का इंतजार, मैट्रिक का रिजल्ट  biharboard.ac.in पर होगा घोषित 

By धीरज पाल | Published: June 16, 2018 05:28 PM2018-06-16T17:28:57+5:302018-06-16T17:28:57+5:30

BSEB Bihar Board 10th Matric Result 2018: हाल ही बिहार बोर्ड (Bihar Board Class 10th Result 2018) की गिरती पासिंग मार्क्स पर बिहार बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि बोर्ड प्रशासन द्वारा इन दो सालों में बेहद कड़ाई की गई। कड़ाई की वजह से जो छात्र पढ़ते हैं वहीं परीक्षा में पास होते हैं।

BSEB Bihar Board 10th Matric Result 2018: Bihar Board Matric Result to be declared after 3 days on biharboard.ac.in | BSEB Bihar Board 10th Matric Result 2018: 3 दिन बाद खत्म होगा 17.70 लाख छात्रों का इंतजार, मैट्रिक का रिजल्ट  biharboard.ac.in पर होगा घोषित 

BSEB Bihar Board 10th Result 2018 | BSEB Bihar Board Matric Result 2018

पटना, 16 जून: प्रत्येक वर्ष बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (Bihar School Education Board) द्वारा आयोजित बोर्ड के मैट्रिक के (BSEB Matric Exams Result 2018) परीक्षाओं का परिणाम बोर्ड ने तय कर दिया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board class 10 Exam 2018) समाप्त हुए तीन महीने से ज्यादा वक्त हो गया है। लेकिन रिजल्ट (Bihar Board Result 2018) की घोषणा अभी तक नहीं हुआ है। छात्र रिजल्ट जारी होने के अफवाहों से काफी परेशान थे। बिहार बोर्ड (BESB Class 10th) के छात्रों को बता दें कि अफवाहों पर कतई न ध्यान दें। मैट्रिक के रिजल्ट का दिन करीब आ चुका है। ताजा खबरों के मुताबिक बिहार बोर्ड 3 दिन के बाद यानी 20 जून को रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। ऐसे में छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर नजर बनाएं रखें। मालूम हो कि इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा के लिए करीब 17 लाख 23 हजार 911 बच्चों ने एनरोलमेंट करवाया था। 

साल 2017 में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा (BSEB Matric Result 2018) का रिजल्ट 22 जून का जारी किया गया था। पिछले साल लगभग 17 लाख से अधिक छात्र शामिल थे। इसमें लगभग 50.12 फीसदी छात्र पास हुए हैं। साल 2017 में प्रेम कुमार ने 500 में से 465 अंक प्राप्त कर पहला अंक हासिल किया था। वहीं, साल 2016 में 46.66 फीसदी छात्र पास हुए हैं।  हाल ही बिहार बोर्ड की गिरती पासिंग मार्क्स पर बिहार बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि बोर्ड प्रशासन द्वारा इन दो सालों में बेहद कड़ाई की गई। कड़ाई की वजह से जो छात्र पढ़ते हैं वहीं परीक्षा में पास होते हैं।  बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्र 10वीं के प्रवेश के बाद नए कक्षाओं में प्रवेश लेंगे। जिसके लिए वर्तमान कक्षा के अंक प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। ऐसे में उन्हें नए सत्र में नए कक्षाओं में प्रवेश लेने की चिंताएं सता रही है।

इन स्टेप्स से देखें बिहार बोर्ड मैट्रिक (BESB Class 10th Result 2018) का रिजल्ट  

स्टेप्स 1. BSEB के ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in को लॉग इन करें।
स्टेप्स  2. इसके बाद होम पेज पर (BSEB Class 10th Results 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप्स  3. इसके बाद आप रोल नंबर, नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सब्मिट लिंक पर क्लिक करें।  
स्टेप्स  4. इंतजार करने के बाद आप रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें। 

बिहार बोर्ड BSEB के बारे में

बिहार बोर्ड की स्थापना सन 1952 में हुई थी। इसके बाद से हर साल लाखों बच्चे बिहार में 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। बोर्ड का मुख्यालय राजधानी पटना में है। हर साल बोर्ड माध्यमिक स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी और मार्च आयोजित करवाता है, जबकि पूरक परीक्षाएं अगस्त में निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित करवाता है।  

English summary :
BSEB Bihar Board class 10th Result 2018: Bihar School Examination Board (BSEB) is likely to declare the BSEB Bihar Board Matric Result 2018 also known as BSEB class 10th Result 2018 on 20th June on it's official website biharboard.ac.in. Students are eagerly waiting for their BSEB Bihar Board class 10th Result 2018 as their future choice of stream depends on the marks they will obtain in their BSEB Bihar Board Matric Result 2018.


Web Title: BSEB Bihar Board 10th Matric Result 2018: Bihar Board Matric Result to be declared after 3 days on biharboard.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे