Bihar Boards Results 2018: जल्द आ सकते हैं 10वीं /12वीं के रिजल्ट, 5 अप्रैल तक पूरा होगा कॉपियों का मूल्याकंन
By धीरज पाल | Updated: April 4, 2018 13:22 IST2018-04-04T13:17:28+5:302018-04-04T13:22:30+5:30
BSEB Board Result 2018: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड BSEB 10वीं (मैट्रिक) /12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2018 अप्रैल महीने के अंत में घोषित कर सकती है। छात्र अपने परीक्षाओं के रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं - biharboard.ac.in, srsec.bsebbihar.com, bsebbihar.com।

BSEB Bihar Board Results 2018
बिहार, 4 मार्च: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड BSEB 10वीं (मैट्रिक) /12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2018 अप्रैल महीने के अंत में घोषित कर सकती है। बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक इंटर (12वीं) के कॉपियों की मूल्यांकन की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। इसलिए उम्मीद है कि बिहार इंटर रिजल्ट अप्रैल महीने के अंत तक घोषित किये जा सकते हैं। BSEB के मुताबिक इंटर के कुछ कॉपियों का मूल्यांकन कार्य अभी बचा हुआ है। इतना ही नहीं बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की माने तो अगर इन कॉपियों का मूल्याकंन 5 अप्रैल तक नहीं किया गया तो बोर्ड एक अलग केंद्र की व्यवस्था करेगी। ताकि कॉपियों का मूल्यांकन जल्द से जल्द किया जाए।
इस साल 6 फरवरी से शुरू हुई बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी को समाप्त हुई थी। इसके बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का शुरू किया गया। 29 मार्च तक कॉपियों के मूल्यांकन की अंतिम तिथि रखी गई थी, लेकिन निर्धारित तिथि पर कॉपियों का मूल्यांकन न होने से तिथि को बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दी गई थी। 29 मार्च के बाद कॉपियों के मूल्यांकन के लिए परीक्षक देर शाम तक केंद्र पर उपस्थित रहें। हालांकि सूत्रों की मानें तो 5 अप्रैल तक 95 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरी होने की उम्मीद है।
बता दें कि बिहार बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन के लिए पटना जिला में 7 केंद्र बनाएं हैं। जहां पर कॉपियों का मूल्यांकन कार्य जारी है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा कि 77 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए बचीं हैं।
वहीं दूसरी ओर बिहार बोर्ड के 10वीं की परीक्षा की बात की जाए तो बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों की मूल्यांकन की प्रक्रिया 5 अप्रैल तक पूरी होने की संभावना जताई है। बता दें कि बीएसईबी ने मैट्रिक की कॉपियों की मूल्यांकन की अंतिम तिथि 29 मार्च को रखी थी। बता दें कि परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में 985 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया था। छह फरवरी से 16 फरवरी तक चली परीक्षा में राज्यभर से 985 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया।
5 अप्रैल तक पूरी हो सकती है 10वीं / 12वीं कॉपियों का मूल्यांकन और अप्रैल के अंत तक बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) रिजल्ट 2018 और बिहार बोर्ड 12वीं (इंटर) रिजल्ट 2018 आने की संभावना है। छात्र अपने परीक्षाओं के रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं - biharboard.ac.in, srsec.bsebbihar.com, bsebbihar.com।