BSE Odisha 10th result 2020: जानिए ओडिशा बोर्ड कब तक जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें नया अपडेट

By रामदीप मिश्रा | Published: July 27, 2020 10:11 AM2020-07-27T10:11:05+5:302020-07-27T10:11:05+5:30

BSE Odisha 10th result 2020: ओडिशा बोर्ड ने लॉकडाउन से पहले ही 10वीं की परीक्षाएं संपन्न करवा ली थीं। परीक्षा 19 फरवरी और 2 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जबकि लॉकडाउन 25 मार्च से लागू हुआ था।

BSE Odisha hsc 10th result 2020 bseodisha.nic.in date and timing | BSE Odisha 10th result 2020: जानिए ओडिशा बोर्ड कब तक जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें नया अपडेट

ओडिशा बोर्ड अगले एक दो दिनों में 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। (फाइल फोटो)

Highlightsओडिशा बोर्ड आज 10वीं के रिजल्ट की तारीख और समय की पुष्टि करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in पर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। 

BSE Odisha 10th result 2020: ओडिशा सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSE Odisha) के कक्षा 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जोकि जल्द खत्म हो सकता है। ओडिशा बोर्ड आज 10वीं के रिजल्ट की तारीख और समय की पुष्टि करेगा। 10वीं का रिजल्ट के तिथि और समय शिक्षा मंत्री घोषित करेंगे। बोर्ड इसी सप्ताह परिणाम जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in पर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। 

इससे पहले, बीएसई ओडिशा ने बताया था कि अगले सप्ताह वार्षिक हाई स्कूल प्रमाणपत्र (एचएससी) परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इस साल कुल 5.34 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते रिजल्ट में देरी हुई है। अध्यापकों को कॉपियां चेक करने और उनका मूल्यांकन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा है। 

ओडिशा बोर्ड ने लॉकडाउन से पहले ही 10वीं की परीक्षाएं संपन्न करवा ली थीं। परीक्षा 19 फरवरी और 2 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जबकि लॉकडाउन 25 मार्च से लागू हुआ था। बता दें, बोर्ड ने पिछले साल 21 मई को रिजल्ट जारी किया था। इस परीक्षा में कुल 70.78 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं, परीक्षा में 205470 छात्राओं और 191655 छात्रों ने भाग लिया था।

BSE Odisha Result: ऐसे करें चेक 10वीं का रिज्लट चेक 

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए इन आधिकारिक orissaresults.nic.in, bseodisha.nic.in पर लॉग इन करें।

स्टेप  2- वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप  3- लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।

स्टेप  4- इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।

स्टेप  5- यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ओडिशा बोर्ड के बारे में

बीएसई ओडिशा शिक्षा अधिनियम 1953 के तहत बनाई गई थी। बोर्ड ओडिशा राज्य में सभी माध्यमिक शिक्षा पर नियंत्रण और मेंटेन करता है। ओडिशा में 10वीं की परीक्षा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (बीएसई) आयोजित करते हैं।  काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (सीएचएसई) का मुख्यालय कटक में स्थित है। 

English summary :
Odisha Secondary Education Board (BSE Odisha), who have taken the Class 10 exams, have been waiting for the results for a long time, which may be over soon. The Odisha Board will confirm the date and time of the 10th result today. Education Minister will declare the date and time of 10th result. The board will release the results this week.


Web Title: BSE Odisha hsc 10th result 2020 bseodisha.nic.in date and timing

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे