UP Boards Reults 2018: upmspresults.up.nic.in पर देखें 10वीं/12वीं के रिजल्ट, डिजिटल लॉकर में सुरक्षित होगा प्रमाण पत्र
By धीरज पाल | Updated: April 5, 2018 16:21 IST2018-04-05T15:26:47+5:302018-04-05T16:21:33+5:30
Board 10th High School and 12th Intermediate Results 2018 : उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी 12वीं (इंटरमीडिएट) के रिजल्ट 15 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच में आने की संभावना है। छात्र upmspresults.up.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

Board 10th High School and 12th Intermediate Results 2018
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी 12वीं (इंटरमीडिएट) की एग्जाम समाप्त होने के बाद छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। यूपी बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी 12वीं (इंटरमीडिएट) के परिणाम अप्रैल में घोषित कर दिए जाएंगे। इस वक्त निरीक्षकों द्वारा कॉपियों का मूल्यांकन तेजी से कर रहे हैं ताकि यूपी बोर्ड के 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी 12वीं (इंटरमीडिएट) के रिजल्द जल्द आ सके। एक तरफ जहां निरीक्षक कॉपियों के मूल्याकंन में लगे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। बता दें कि यूपी बोर्ड साल 2018 में 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा देने वाले छात्रों के प्रमाणपत्र डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रहेंगे।
दरअसल यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी 12वीं (इंटरमीडिएट) के छात्र-छात्राओं के डॉक्यूमेंट को डिजिटलि सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठा रहा है ताकि छात्रों को आसानी से प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके। बोर्ड यह सुविधा डिजिटल लॉकर के माध्यम से मुहैया करा रहा है। इस डिजिटल लॉकर में छात्र अपने कागजात सुरक्षित रख सकते हैं।
केंद्र सरकार के पोर्टल से से लिंक होगा डिजिटल लॉकर
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के डिजिटल लॉकर के पोर्टल पर यूपी बोर्ड की वेबसाइट का भी लिंक रहेगा। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए छात्र वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद ही अपना एकाउंट खोल सकते हैं। उसके बाद छात्र अपने प्रमाणपत्र को सुरक्षित रख सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि अंकपत्र सह प्रमाणपत्र खोने पर छात्र-छात्रएं आसानी से प्रिंट निकाल सकेंगे।
15 अप्रैल तक आएंगे 10वीं/12वीं कक्षाओं के रिजल्ट
यूपी बोर्ड के सूत्रों की मानें तो कॉपियों को जांचने की प्रक्रिया को काफी तेज कर दिया गया है। इसलिए रिजल्ट 15 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच में आने की संभावना है। अगर साल 2017 की बात करें तो यूपी बोर्ड के 10वीं/12वीं का रिजल्ट 9 जून को घोषित किया गया था। परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक हुआ था। वहीं यूपी बोर्ड साल 2016 के रिजल्ट 15 मई को घोषित हुई थी। हालांकि इस बार यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 फरवरी तक हुईं। इसलिए साल 2018 में यूपी बोर्ड के रिजल्ट अप्रैल महीने के 15 तारीख को आ सकता है।