UP Boards Reults 2018: 9 जून को आ सकते हैं यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं के रिजल्ट, upmspresults.up.nic.in पर करें चेक
By धीरज पाल | Updated: April 6, 2018 16:31 IST2018-04-06T16:27:04+5:302018-04-06T16:31:18+5:30
UP Board Class 10th (High School) and UP 12th (Intermediate) Results 2018: यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाओं के रिजल्ट 9 जून को आ सकते हैं। ये रिजल्ट आप upmspresults.up.nic.in देख सकते हैं।

UP Board Class 10th (High School) and UP 12th (Intermediate) Results 2018
इलाहाबाद, 6 अप्रैल: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाओं के परिणाम की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है। यूपी बोर्ड के माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड के 10वीं/12वीं का रिजल्ट 9 जून को आ सकता है। हाल ही में खबर आ रही थी कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल माह के अंत तक रिजल्ट आ सकते हैं।
ऐसे में यूपी बोर्ड के सूत्रों की मानें तो कॉपियों को जांचने की प्रक्रिया को तेजी करने की वजह से रिजल्ट 15 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच में आने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल 2018 यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट 9 जून को आएगा। क्योंकि अगर साल 2017 की बात करें तो यूपी बोर्ड के 10वीं/12वीं का रिजल्ट 9 जून को घोषित किया गया था। परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक हुआ था। वहीं यूपी बोर्ड साल 2016 के रिजल्ट 15 मई को घोषित हुई थी। हालांकि इस बार यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 फरवरी तक हुईं। इसलिए साल 2018 में यूपी बोर्ड के रिजल्ट अप्रैल महीने के 15 तारीख को आ सकता है।
यह भी पढ़ें- UP Boards Reults 2018: upmspresults.up.nic.in पर देखें 10वीं/12वीं के रिजल्ट, डिजिटल लॉकर में सुरक्षित होगा प्रमाण पत्र
जैसा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान छात्रों की अजीबोगरीब अपील वाले पन्ने लीक हो गए थे। यूपी के हालातों को देखते हुए इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरों की जद में किया जा रहा है। इससे शुरुआती दिनों मूल्यांकन की प्रक्रिया धीमी पड़ी थी। लेकिन अब परीक्षा अधिकारियों ने इसे तेज करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
67 लाख बच्चों ने भरे थे इग्जाम के फॉर्म, 57 लाख ने दी है यूपी बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड देश की सबसे ज्यादा छात्रों वाला बोर्ड माना जाता है। साल 2018 के मार्च महीने में आयोजित परीक्षाओं में शामिल होने के लिए कुल 67 लाख परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे थे। लेकिन कई तरह की खामियों के तहत करीब 10 लाख छात्र-छात्राओं के फॉर्म निरस्त कर दिए गए थे।
छात्र यहां से देख सकते हैं रिजल्ट
यूपी बोर्ड के 10वीं/12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहें छात्र इस वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं - upmspresults.up.nic.in।