Bihar board exam date 2019: बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथि का ऐलान, यहां देखें पूरी डिटेल्स
By धीरज पाल | Updated: November 16, 2018 16:40 IST2018-11-16T16:40:54+5:302018-11-16T16:40:54+5:30
Bihar board exam date 2019: बिहार बोर्ड के जो छात्र साल 2019 में आयोजित होने वाले परीक्षा देने जा रहे हैं तो एग्जाम की सभी जानकारियों के लिए वो बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Bihar board exam date 2019: बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथि का ऐलान, यहां देखें पूरी डिटेल्स
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने साल 2019 में आयोजित होने वाले बिहार बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह जानकारी बिहार बोर्ड ने अधिसूचना जारी करके दी है। बता दें नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार बोर्ड के 12वीं का एग्जाम 6 फरवरी से शुरू होगा दो 16 फरवरी तक समाप्त हो जाएगी। वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होगी।
बिहार बोर्ड के जो छात्र साल 2019 में आयोजित होने वाले परीक्षा देने जा रहे हैं तो एग्जाम की सभी जानकारियों के लिए वो बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैट्रिक के प्रैक्टिकल 22 से 25 जनवरी तक आयोजित होने वाले हैं। बता दें कि अगले साल होने वाले बिहार बोर्ड इंटर में कुल 13 लाख 492 हजार शामिल होंगे जबकि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 16,57,257 स्टूडेंट्स बैठेंगे।
गौरतलब है इस साल चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल 68.9 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड में कुल 17 लाख से अधिक छात्र ने मैट्रिक की परीक्षाएं दी थी। जिसमें 6 लाख से अधिक लड़के और 5 लाख से अधिक लड़कियां पास हुई।